Arrow

जाने हरियाणा रोडवेज में ई-टिकटिंग मशीन आने के क्या-क्या बहुत बदलाव हुआ है 

Arrow

हरियाणा रोडवेज में ई-टिकटिंग मशीन आने से पहले अन्य राज्य में पहले से आ चुकी थी 

Arrow

लगभग सभी डिपो और सब डिपो में ई टिकटिंग मशीन आ चुकी हैं 

Arrow

मशीन में टिकट कंडक्टर द्वारा टिकट बनाना काफी आसान और सरल है

Arrow

ई टिकटिंग मशीन आने से सबसे अधिक सरकार का पेपर और छपाई का खर्च कम हुआ है

Arrow

मशीन आने से परिचालक  भी टिकटों में कोई गड़बड़ी नहीं कर सकेंगे।  

Arrow

परिचालक का समय कम लगेगा , क्योकि एक साथ पांच लोगो की टिकट बनाई जा सकती है

Arrow

यात्री अगर टिकट खो भी देता है तो उसका रिकॉर्ड मशीन में मिल जाता है

Arrow

यात्रिओं को बस कंडक्टर डाइवर और बस का नंबर टिकट पर मिल जाता है

Arrow

परिचालक से टिकट लेस्स होने की संभावना बिलकुल ख़तम हो गई है

Arrow

लेकिन उन सभी का लाभ यात्रियों को नहीं मिल पा रहा है.

Arrow

ई टिकटिंग मशीन में बार कोड स्कैन कर ट्रांजेक्शन करने से लेकर एटीएम व डेबिट कार्ड स्वाइप कर टिकट में भुगतान करने का ऑप्शन था.