हरियाणा रोडवेज का एक और नया फरमान आया सामने एक बार फिर बढ़ गई मुस्किले
हरियाणा रोडवेज में परिचालक की मुस्किले और बढ़ गई है प्र्तेक यात्री से जा कर टिकट के लिए पूछना होगा
यह आदेश राष्ट्रीय राजमर्गों पर चलने वाली बसों में लागु की गई है
अगर चेकिंग के दौरान कोई यात्री बिना टिकट मिलता है तो उसके लिए बस में परिचालक जिम्मेदार होगा
यात्री को जुरमाना न लगा कर कंडक्टर पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी
कंडक्टर पहले बस में टिकट काट कर पूरी बस में आवाज लगता था उसकी जिमेवारी आवाज लगने के बाद खत्म हो जाती थी
लेकिन कर्मचारीओ में इस आदेश से काफी नाराजगी दिख रही है
कर्मचारीओ का कहना है की वह सिर्फ यात्रिओ को बोल सकते है
ं न की उन्हें जबरदस्ती टिकट देंगे
कर्मचारी और संगठन इस के लिए आवाज भी उठा रहे है इस आदेश को वापिस लिया जाये
हर रोज किसी न किसी डिपो से इस आदेश के खिलाप रोष प्रकट किया जा रहा है
Learn more