हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगातार प्रयास कर रहा है

रोडवेज डिपो में BS- 6 मॉडल आधारित नई बसें शामिल की जा रही हैं

इन बसों को आसपास के राज्य में स्थित प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के अलावा इंटर स्टेट लंबे रूटों पर चलाए जा रहा है.

अब हरियाणा रोडवेज में AC बसें आ चुकी जिसको रोडवेज विभाग अब 152 D शुरू कर चूका है 

हरियाणा रोडवेज ने AC बस को नारनौल से  महेंद्रगढ़, दादरी , बुचावास , खरडी मोड़ , चंडीगढ़ के लिए 152 D पर होते हुए चलाया है 

पहले दिन इस बस में 30 से अधिक यात्रियों ने सफर किया.

यह बस प्रतिदिन सुबह 8 बजे नारनौल से रवाना होकर 5 घंटे का सफर तय कर चंडीगढ़ पहुंचेगी.

NH-152D पर आने वाले विभिन्न स्टॉपेज पर इसे बस का ठहराव रहेगा

इस AC बस सेवा का चंडीगढ़ के लिए किराया नारनौल से 540 रुपए रहेगा.

चंडीगढ़ से नारनौल के लिए वापसी रवाना होने का समय 4 बजे होगा

वापसी में भी यह बस NH-152D से सफर करते हुए महेंद्रगढ़ तथा नारनौल पहुंचेगी