UP Roadways News: यूपी में राजधानी बसों का किराया हुआ कम, परिवहन निगम का नया फैसला
UP Roadways News:- परिवहन निगम ने राजधानी एक्सप्रेस बस सेवाओं का किराया भी साधारण बसों के बराबर कर दिया है. अब तक एक्सप्रेस बसों का किराया साधारण की तुलना में 10 फ़ीसदी ज़्यादा था. निदेशक मंडल की बैठक में 18 अक्टूबर को किराया बराबर करने पर सहमति बनी थी. इसके बाद 31 अक्टूबर से लागू करने का आदेश भी जारी कर दिया गया है इससे प्रदेश में चलने वाली 168 राजधानी बसों में सफर करने वालों को काफी ज्यादा राहत मिली है.
मार्च में राजधानी एक्सप्रेस बस सेवाएं शुरू हुई थी. इसके तहत विभिन्न जिलों से लखनऊ के लिए बसें चलती है कुछ बसें दिल्ली के लिए भी चल रही है. स्टॉपेज कम होने और जल्दी पहुंचने वाली बसों का किराया साधारण बसों की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा था साधारण बसों का किराया प्रति किमी 1.30 रुपए है जबकि राजधानी बसों का किराया 1.43 था.
गौरतलब है कि 10 शहरों से लखनऊ के लिए राजधानी बस सेवा चल रही है. इनमें बिजनौर, मुरादाबाद, शामली, दिल्ली, बरेली, हरदाई, फर्रुखाबाद, सहारनपुर, पीलीभीत, बहराइच शामिल हैं.
एनबीटी ने उठाया मुद्दा
राजधानी एक्सप्रेस बसों का किराया ज्यादा होने से सवारियां नहीं मिलने का मुद्दा एनबीटी ने 29 जून को प्रमुखता से उठाया था. इसके बाद 27 जुलाई को समीक्षा बैठक में भी कई क्षेत्रों के आरएम ने एनबीटी की खबर का हवाला देते हुए अधिकारियों को दिक्कत से अवगत करवाया था. ऐसे में विचार -विमर्श के बाद किराया कम करने पर सहमति बनी और अब इसे लागू कर दिया गया है.