Toll Tax News: अब गाड़ी रखने वालो की हुई मौज , अब बनेगा 15 तक का टोल टैक्स पास अभी जाने पूरी जानकारी

नई दिल्ली :- अगर आप अक्सर नेशनल हाइवेज पर पर सफर करते हैं, तो आपके लिए काम की खबर है। सरकार मिडिल क्लास परिवारों और कार मालिकों के लिए जल्द ही एक और तोहफा दे सकती है। सरकार एक सालाना टोल पास लाने वाली है। इस पास के लिए आपको सिर्फ 3,000 रुपये देने होंगे। फिर आप पूरे साल भर बिना किसी रुकावट के नेशनल हाइवेज पर सफर कर सकेंगे। यही नहीं आपके पास एक लाइफटाइम पास का भी विकल्प होगा।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

इसके लिए आपको 30,000 रुपये एक बार में देने होंगे और आप 15 साल तक बिना टोल दिए नेशनल हाइवेज पर गाड़ी चला सकेंगे।सूत्रों के मुताबिक सड़क परिवहन मंत्रालय इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रहा है। मंत्रालय प्राइवेट कारों के लिए प्रति किलोमीटर के हिसाब से लगने वाले टोल के रेट में भी बदलाव करने पर विचार कर रहा है। इससे हाइवे इस्तेमाल करने वालों को थोड़ी राहत मिल सकती है। आपको कोई नया पास खरीदने की जरूरत नहीं होगी। ये पास आपके FASTag में ही जुड़ जाएगा

See also  अब रोडवेज में भी ड्राइवर की पोस्ट ड्राइविंग करती नजर आएँगी महिलाएं , महिलाओ को दिया जायेगा मौका

अभी सिर्फ मासिक पास ही मिलता है। ये पास उन लोगों के लिए होता है जो रोजाना एक ही टोल प्लाजा से गुजरते हैं। इस पास के लिए आपको अपना पता और कुछ अन्य जानकारी देनी होती है। इस पास की कीमत 340 रुपये प्रति माह है। मतलब पूरे साल का खर्चा 4,080 रुपये होता है। एक सूत्र ने बताया कि पूरे NH नेटवर्क पर साल भर घूमने के लिए 3,000 रुपये का ऑफर अभी एक टोल प्लाजा पर मुफ्त सफर के लिए दिए जाने वाले पैसे से बहुत कम है। यह एक वैकल्पिक सुविधा होगी। विस्तृत विश्लेषण से पता चला है कि यह लोगों की पसंद बन सकता है।

See also  Yamuna Nagar News: रोडवेज के इस डिपो में 180 बसों का हो गया बेड़ा , लेकिन अब भी शाम 8 बजे के बाद नहीं मिलती यात्रियों को बस

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में कहा था कि उनका मंत्रालय कार मालिकों के लिए पास देने की योजना पर काम कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि मंत्रालय इसे कई समस्याओं का एक समाधान मान रहा है। इन समस्याओं में शहर की सीमाओं के अंदर टोल प्लाजा को लेकर बढ़ती नाराजगी, 60 किलोमीटर से कम दूरी पर टोल गेट और टोल प्लाजा पर होने वाली हिंसा शामिल है

आंकड़ों के मुताबिक 2023-24 में कुल 55,000 करोड़ रुपये के टोल राजस्व में प्राइवेट कारों का हिस्सा सिर्फ 8,000 करोड़ रुपये था। टोल लेनदेन और कलेक्शन के आंकड़ों से साफ है कि 53% लेनदेन प्राइवेट कारों के लिए हुए लेकिन टोल कलेक्शन में उनका हिस्सा सिर्फ 21% रहा। इसके अलावा, सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बीच टोल प्लाजा पर लगभग 60% ट्रैफिक प्राइवेट गाड़ियों का होता है जबकि कमर्शियल वीकल्स का आवागमन दिन-रात लगभग बराबर रहता है।

See also  Delhi News : दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 1 जनवरी 2024 से बंद होंगी दिल्ली में इन रोडवेज बसों की एंट्री

सूत्रों ने बताया कि इन पासों की वजह से कुछ साल में कमाई का कोई नुकसान नहीं होगा। हालांकि शुरुआत में NHAI को कुछ राजस्व का नुकसान उठाना पड़ सकता है। यह योजना आम जनता के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। खासकर उन लोगों के लिए जो अक्सर हाइवे पर सफर करते हैं। इससे न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि बार-बार टोल देने का झंझट भी खत्म होगा। देखना होगा कि यह योजना कब तक लागू होती है और लोगों को इससे कितना फायदा मिलता है।

Author Sunil Rajput

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम सुनील कुमार है. मैं इस वेबसाइट की एडमिन टीम से हूँ. और बतौर कंटेंट राइटर भी कार्य करता हूँ. मैंने इससे पहले खबरी एक्सप्रेस और पंजाब केसरी में अपनी सेवाएं बतौर कंटेंट राइटर दी है. मेरा मुख्य उद्देशय आप सभी को हरियाणा रोडवेज बसों से जुडी जानकारी प्रदान करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker