हरियाणा रोडवेज बस का सामान्य पास बनवाने के लिए , आपको हर बार करना होगा ये काम
चंडीगढ़ :- बहुत से लोग हैं जो हर रोज रोडवेज बस से सफर करते हैं। इन लोगों को हर रोज किराया न देना पड़े इसलिए यह लोग बस का पास बनवाते हैं। बस पास बनाने के लिए एक नया नियम सामने आया है।
रोडवेज बस का सामान्य पास बनवाने के लिए अब हर बार व्यक्ति को फॉर्म भरना होगा। व्यक्ति को अब हर बार पास बनवाने के लिए फार्म, प्रार्थी का आधार कार्ड और फोटो कॉपी सहित नवीनतम फोटो देनी होगी। यह नियम बनाने के बाद रोडवेज के कर्मचारियों का कार्य बढ़ गया है, वही बस पास बनवाने वाले व्यक्ति को भी काफी सारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बस पास बनाने के लिए बनाया गया नया नियम
इससे पहले जब भी कोई व्यक्ति पहली बार पास बनवाता था तब उसे फॉर्म भरना होता था और साथ ही आधार कार्ड और फोटो देना होता था। उसके बाद हर महीने पास बनवाने के लिए दोबारा से फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होती थी। केवल आवेदक के पुराने बस पास से ही नया बस पास बन जाता था और आवेदक ऑनलाइन रुपए जमा कराकर नया पास ले सकता था,
जिसमें मात्र 15 मिनट का समय लगता था। परंतु अब यह नया नियम बनने के बाद बस पास बनवाने के लिए आवेदक को फॉर्म सहित अन्य दस्तावेज हर बार जमा करवाने होंगे। इसके बाद ही उसे नया पास दिया जाएगा। नए नियम से आवेदन कर्ता के साथ-साथ रोडवेज बस पास बनाने वाले कर्मचारियों की भी काफी परेशानी बढ़ गई है।
हर बार नया पास बनवाने के लिए भरना होगा फॉर्म और देने होंगे दस्तावेज
पास को लेकर नया नियम बन गया है, जिसके बाद रोडवेज कर्मचारियों की कागजी कार्रवाई पहले से ज्यादा बढ़ गई है। इससे पहले बस पास बनवाने में कागजी काम कम होता था जिससे दस्तावेज संभालने की समस्या भी नहीं थी।
लेकिन अब कागजी कार्रवाई भी बढ़ गई है और समय भी ज्यादा लगने लगा है। पहले पुराने बस नंबर के साथ नया पास जनरेट किया जाता था। लेकिन अब नई व्यवस्था के बाद कर्मचारियों को पास बनाने वाले आवेदक का नाम सहित अन्य जानकारी नए तरीके से ऑनलाइन भरनी होगी। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी और व्यक्ति का पास बनाया जाएगा।