Time Table : करनाल डिपो द्वारा कोटद्वार और नैनीताल के लिए शुरू की गई सीधी बस सेवा जाने क्या होगा टाइम टेबल
करनाल:- कर्ण नगरि से उत्तराखंड के नैनीताल और कोटद्वार के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है। इन दोनों स्थानों पर जाने वाले यात्रियों को पुराने बस अड्डे से प्रतिदिन बस सेवा मिलेगी। मंगलवार सुबह रोडवेज अधिकारियों ने दोनों बसों को सजा के लिए अंतरराज्यीय रूटों पर भेज दिया है। जीएम कुलदीप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया।
इन दोनों रूटों के लिए बसों का संचालन एक जुलाई से होना था। लेकिन दस्तावेज तैयार न होने के कारण ये बसें नहीं चल सकीं, ऐसे में जटिल कागजी प्रक्रिया का मामला अमर उजाला ने 26 जुलाई के अंक में उठाया था। जिस पर उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लिया तो उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न बस अड्डों से बस की समय सारिणी मंगवाई। ऐसे में कर्ण रोडवेज की ओर से तत्काल दोनों बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है.
जीएम कुलदीप सिंह ने बताया कि कोटद्वार के लिए चलने वाली बसें हरिद्वार होकर चलेंगी। यह बस करनाल डिपो की सातवीं बस होगी। इस बस का स्टॉपेज हरिद्वार में भी होगा। अब तक चार बसें सीधे हरिद्वार के लिए चलाई जा चुकी हैं, जबकि देहरादून जाने वाली दो बसें भी हरिद्वार होकर जाती हैं।
ये रहेगा रूट और समय
कोटद्वार के लिए: वाया-सहारनपुर, हरिद्वार, नजीबाबाद होते हुए कोटद्वार जाएंगे।
बस रोजाना सुबह 5:30 बजे करनाल से चलेगी।
दोपहर 12 बजे कोटद्वार से करनाल वापस आएगी और शाम को पहुंचेगी।
नैनीताल के लिए: वाया- शामली, मुज़फ्फरनगर, बिजनौर, काशीपुर, रुद्रपुर, हलद्वानी और काठगोदाम
बस रोजाना सुबह 7:40 बजे करनाल से रवाना होगी, रात्रि ठहराव यथावत रहेगा।
यह बस काठगोदाम तक ही जाएगी, उसके आगे 32 सीटर बस ही मान्य है, ऐसे में आगे का 35 किमी का सफर लोकल बस से ही तय करना होगा।
काठगोदाम से करनाल के लिए रोजाना सुबह 7 बजे बसें चलेंगी।