अगले महीने अयोध्या राम मंदिर के लिए बस शुरू करेगा हरियाणा रोडवेज का यह डिपो , किराया और रट तय
फरीदाबाद :– हरियाणा रोडवेज विभाग यात्रियों की सहायता के लिए आए दिन नए रूट पर बस सेवा का संचालन कर रही है। हाल ही में अयोध्या में बने श्री राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की गई है। इसके बाद सभी लोगों को राम मंदिर देखने की इच्छा है। हरियाणा रोडवेज विभाग ने ऐलान किया है कि फरवरी महीने से हरियाणा के कुछ जिलों से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू की जाएगी। इससे लाखों लोगों को फायदा होगा। आईए जानते हैं कौन-कौन से जिले में शुरू होगी यह नई बस सेवा।
हरियाणा के कुछ जिलों से अयोध्या के लिए जारी की जाएगी सीधी बस सेवा
फरवरी महीने से फरीदाबाद, सोनीपत और गुरुग्राम से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू की जाएगी। उम्मीद है कि फरवरी के पहले सप्ताह से ही यह बस शुरू हो जाएगी। इसके लिए हरियाणा रोडवेज अधिकारियों ने यूपी सरकार से बस परमिट लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अयोध्या जाने वाले यात्रियों को इस बस में 850 रुपए प्रति यात्री किराया देना होगा।
फरीदाबाद से भी चलेगी अयोध्या के लिए सीधी बस
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने घोषणा की थी कि जल्द ही हरियाणा रोडवेज अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू करेगा। घोषणा के बाद ही हरियाणा रोडवेज ने अयोध्या के लिए रूट चार्ट बना लिया है और किराया भी तय कर लिया है। आप सबको बता दे की फरीदाबाद से अयोध्या के लिए हर रोज सुबह 6:00 बजे बस रवाना की जाएगी और यह बस रात 8:00 बजे तक अयोध्या पहुंचेगी। अयोध्या के लिए बस बल्लभगढ़, फरीदाबाद, गुड़गांव और सोनीपत से चलाई जाएगी। इसके बाद अन्य जिले से भी बस का संचालन किया जाएगा। पहले चरण में प्रत्येक डिपो के लिए दो-दो बस का परमिट लिए जा रहा है। अयोध्या के लिए किलोमीटर स्कीम वाली बसों को चलाया जाएगा।
जल्द ही यूपी सरकार से ली जाएगी परमिट
रोडवेज डिपो के जीएम लेखराज का कहना है कि डिपो की तरफ से बस संचालक को लेकर सारी तैयारी हो गई है। बस यूपी सरकार से परमिट मिलते ही बस संचालन शुरू हो जाएगा। परमिट लेने के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग ने आवेदन भी कर दिया है।