हरियाणा रोडवेज के इस कंडक्टर ने पुरे भारत में कमाया नाम , खट्टर ने भी बांधे तारीफों के पुल
रोहतक :- आमतौर पर बस के कंडक्टर को लोग बहुत ही खडूस मानते हैं। यात्री बस में सीट पर बैठते नहीं है उससे पहले कंडक्टर टिकट मांगने के लिए आ जाते हैं। लेकिन हरियाणा रोडवेज के एक कंडक्टर ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसने लाखों यात्रियों का दिल जीत लिया। इस कंडक्टर ने इंसानियत का एक ऐसा उदाहरण दिया है इसके बाद नेता, आईएएस अधिकारी और आम लोग ने कंडक्टर को सम्मानित किया है। आईए जानते हैं कौन है यह कंडक्टर।
रोहतक के सुरेंद्र शर्मा कंडक्टर ने जीता लोगों का दिल
आज हम जिस कंडक्टर की बात कर रहे हैं वह रोहतक का रहने वाला है। इसका नाम सुरेंद्र शर्मा है। यह हरियाणा रोडवेज में कार्यरत है। यह कंडक्टर बस में सवार किसी भी व्यक्ति को टिकट लेने से पहले एक गिलास पानी के लिए पूछता है। सुरेंद्र हाथ में लोटा लिए यात्रियों के पास खड़ा होता है। हाल ही में उनकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह हाथ में लोटा लिए यात्री से पानी के लिए पूछ रहा है।
5 जून को हरियाणा से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी सुरेंद्र शर्मा की एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट की थी और साथ ही बताया था कि हरियाणा रोडवेज में कंडक्टर पद पर कार्यरत सुरेंद्र जी की खास बात यह है कि वह जिस बस में काम करते हैं उस बस में यात्रियों के लिए पानी के कई कैन रखे जाते हैं। वहीं बस में चढ़ने वाले यात्रियों से सुरेंद्र हमेशा पानी के लिए पूछते हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने भी सुरेंद्र शर्मा के लिए ट्विटर पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि सुरेंद्र शर्मा 12 साल से हरियाणा रोडवेज से जुड़े हुए हैं और तब से ही वह पानी पिलाने की परंपरा पूरे मन से निभा रहे हैं। जब बस कंडक्टर की कहानी को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया तब लोगों ने सुरेंद्र की बहुत तारीफ की। कुछ ने भगवान भाई को खुश रखे और कुछ ने वह हमेशा अच्छे काम करता रहे ऐसे कमेंट भी किये है।