इस बस स्टैंड पर रात को 8 बजे लग जाता है ताला, यात्री बहार खड़े होकर होते है परेशान

नारनौल :- हरियाणा रोडवेज बसों की सेवा 24 घंटे उपलब्ध होती हैं। कोई भी यात्री किसी भी समय बस स्टैंड पर जाकर अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं। लेकिन हरियाणा के नारनौल में यात्रियों को रोडवेज बस से यात्रा करने में काफी सारी दिक्कतें आ रही हैं।

Haryana Roadways

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

हाल ही में खबर आई है कि हरियाणा के नारनौल के बस स्टैंड पर रात 8:00 बजे ही ताला लगा दिया जाता है। इसलिए यात्रियों को बस के इंतजार में बस स्टैंड के बाहर ही खड़ा होना पड़ता है। इसके लिए लोगों को काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

See also  Jind News: पुरे दिन यात्री रहे परेशान लम्बे रूटों पर नहीं मिली रोडवेज की बसें , प्राइवेट बसों का मिला सहारा

नारनौल के बस स्टैंड पर रात 8:00 बजे लग जाता है ताला

हरियाणा रोडवेज के अधिकारी का कहना है कि रात 8:00 बजे के बाद हरियाणा रोडवेज की कोई भी बस संचालित नहीं होती है और बस स्टैंड पर केवल दो चौकीदार होते हैं, इसलिए सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए 8:00 बजे बस स्टैंड पर ताला लगा दिया जाता है। लेकिन सामाजिक संस्थाओं ने बस स्टैंड को 24 घंटे खुला रखने की मांग की है। गौ रक्षक दल के राहुल का कहना है कि बस स्टैंड एक सार्वजनिक स्थल है। इसलिए सर्दी, गर्मी और बारिश के मौसम में काफी सारे लोग बस स्टैंड पर आकर विश्राम करते हैं। वहीं गरीब लोगों के लिए बस स्टैंड एक रहने की अच्छी जगह है। बस स्टैंड पर ताला लगाने से न केवल यात्रियों बल्कि और भी बहुत सारे लोगों को परेशानी होती है।

See also  Sonipat News: यात्रियों को बसों में पानी अभी भी नही मिला, यात्री पैसों का पानी पीते दिखे

लोगों को होती है काफी परेशानी

नारनौल से बहुत से यात्री दिल्ली और राजस्थान के झुंझुनू में बीकानेर जाते हैं। इन रूट पर राजस्थान रोडवेज की बस 24 घंटे चलती हैं। रात को इन बसों को नारनौल बस स्टैंड के अंदर जाने नहीं दिया जाता है। बस स्टैंड पर ताला होने की वजह से बस बाहर ही खड़ी की जाती है और यात्रियों को भी बाहर ही खड़ा होना पड़ता है।

ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी होती है। रोडवेज डिपो को यात्रियों की सुविधा के लिए ध्यान देना चाहिए, लेकिन हरियाणा रोडवेज नारनौल डिपो के महा प्रबंधक का कहना है कि 8:00 बजे के बाद हरियाणा रोडवेज की कोई भी बस नहीं चलती है। इसीलिए बस स्टैंड के अंदर बस की आवागमन बंद कर दी जाती है। बसों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए ही बस स्टैंड पर ताला लगाया जाता है।

One Comment

  1. Narnaul aaj k time m kafi papular area ban gaya hai isliy yha pr logo ka avagman jyda ho gya hai isliye bus stand ko 24hrs open rhna chhy issy pessengers ko dikkat n ho Delhi s jany wale yatri narnaul utar jane k baad bahar hi khde rhte hai subh hone k intezar m isliy depot ko 24hrs open krna jaturi bn gaya hai bahar s any wale yatri narnaul depot m subh tk ruk sake or yha pr fecility bhi bdani chhy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker