हरियाणा रोडवेज के इस डिपो में अभी भी बसों का टोटा , यात्री खिड़कियों में खड़े हो कर रहे यात्रा
हरियाणा रोडवेज :- हर साल हरियाणा रोडवेज के बड़े में नई बसों को शामिल किया जाता है। इसी कड़ी में नारनौल डिपो में भी रोडवेज की 30 नई बस शामिल होने थी, लेकिन अब तक ना ही नई बसों को रोडवेज बस डिपो में शामिल किया गया है जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बस की कमी के कारण एक ही बस में ज्यादा यात्रियों को एक साथ सफर करना पड़ता है, जिस वजह से कुछ यात्री गेट में खड़े होकर सफर करते हैं।
नारनौल के हरियाणा रोडवेज बेड़े में है बसों की कमी
आज से 9 महीने पहले रोडवेज बस की कमी को दूर करने के लिए जॉइंट डायरेक्टर स्टेट ट्रांसपोर्ट ने 24 फरवरी को हरियाणा रोडवेज के सभी डिपो में आवश्यकता अनुसार टाटा की bs6 मॉडल की हजार नई बसों को शामिल करने का नोटिस जारी किया था। लेकिन अभी तक इन नई बसों को रोडवेज बड़े में शामिल नहीं किया गया है। अगर हम नारनौल डिपो की बात करें तो यहां पर फिलहाल 191 परिचालक व 204 चालक हैं। यहां के बेड़े में कुल 130 गाड़ियां हैं जिसमें से 20 मिनी बस व 20 लीज की बसें शामिल है। जबकि विभाग के अनुसार नारनौल डिपो में कुल 188 बस होनी चाहिए। इस हिसाब से नारनौल डिपो में 54 बसों की कमी है।
यात्रियों को होती है काफी परेशानी
नारनौल डिपो के अंदर जून जुलाई के महीने में टाटा की 30 गाड़ियों को शामिल करना था। लेकिन अभी तक केवल नौ गाड़ियां ही नारनौल डिपो में शामिल की गई है। अभी भी यहां के लोगों को 21 नई बसों का इंतजार है। बसों की कमी होने के कारण नारनौल बस स्टैंड से ही बस ओवरलोड हो जाती है, बहुत बार सवारियां ओवरलोड होने की वजह से बस में सफल नहीं कर पाती है। बहुत बार यात्रियों का चालक व परिचालक के साथ जगह को लेकर झगड़ा भी हो जाता है। यात्रियों को उम्मीद है कि जल्द ही उनकी समस्या दूर की जाएगी और बड़े में जल्द ही नई बसों को शामिल किया जाएगा।