हरियाणा रोडवेज ड्राइवर ने भीड़ देख कर बस नहीं रोकी , पीछे चल रहे थे परिवहन मंत्री , ड्राइवर पर की ये कार्यवाही
पंचकूला : सुबह के समय बसों में छात्र चात्रिओ की बसों में काफी भीड़ देखने को मिलती इस तरह आज सुबह भी पंचकूला के माजरी चौक पर हरियाणा रोडवेज के बस चालक द्वारा कालेज के छात्रों की भीड़ को देखकर स्टाप पर बस न रोककर आगे बढ़ाना भारी पड़ गया पीछे चल रहे थे परिवहन मंत्री।

पीछे से हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की गाड़ी भी आ रही थी।
See also Jind News: हरियाणा रोडवेज के ट्रांसपोर्ट रूल को बदलने की की मांग , जाने क्या है ये रूल 1995
परिवहन मंत्री ने बस को रुकवा लिया और चालक को बुलवाकर उसे भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न करने की हिदायत दी।
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा वीडियो हुआ वायरल
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बस को निर्धारित स्टॉप पर जरूर रोकें।
और छात्र-छात्राएं जहां खड़े हो उन्हें हमेशा बस रोककर बस में बैठाने का काम करें।
Haryana Roadways चालक ने भी भविष्य में दोबारा ऐसी गलती न करने की बात कही।और छात्र-छात्राओं को बस में बैठा कर पंचकुला बस अड्डा के लिए रवाना हुए।