सरकार ने स्कूल की बसों पर तो सिकंजा कस दिया, लेकिन इन बसों पर कब लिए जायेगा एक्शन
रेवाड़ी :- कुछ समय पहले महेंद्रगढ़ के कनीना गांव में एक स्कूल बस हादसा हुआ था ,जिसमें कुछ बच्चों की जान गई थी। बस हादसा होने के बाद सभी स्कूल बसों की जांच की गई थी। जिन बसों में खराबी पाई गई थी उन सभी को स्कूल से हटा दिया गया है। लेकिन हरियाणा रोडवेज विभाग में अभी भी काफी सारी बस ऐसी है जो पुरानी हो गई है। हरियाणा रोडवेज बेड़े में हजारों बस लीज पर ली जाती है। इन बस में से भी काफी बस अनफिट है जिन पर कभी अधिकारियों का ध्यान नहीं गया है।
लीज पर चल रही बसों पर नहीं दिया जा रहा ध्यान
लीज पर चलने वाली बसों के अनफिट होने से हजारों यात्रियों की जान जोखिम में डाली जाती है। लीज पर चलाई गई बसों में चालक बस ऑपरेटर द्वारा निर्धारित किए जाते हैं, जबकि परिचालक हरियाणा रोडवेज विभाग के होते हैं। इन बसों की फिटनेस पर कोई ध्यान नहीं देता है ।काफी साल पुरानी होने के बाद भी यह बस ऑन रूट रहती हैं। इन बसों में हर रोज हजारों यात्री सफर करते हैं। बसों में खराबी होने के कारण यात्रियों की जान जोखिम में बनी रहती है।
काफी बार तो अनफिट बस होने के कारण रोड हादसे देखने को मिलते हैं। हादसा होने के बाद अधिकारी बसों की जांच करते हैं। लेकिन कुछ समय के बाद फिर से मुद्दा शांत हो जाता है। लीज पर ली गई बसों का संचालन ज्यादातर लंबे रूट पर होता है। कुछ बस तो जयपुर रूट पर भी चलाई जाती है। लीज पर ली गई कुछ बसों के टायर तो इतने ज्यादा खराब हो चुके हैं कि वह कभी भी फैट सकते हैं फिर भी अधिकारी इन बसों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।