हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक ने इस डिपो के कर्मचारियों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया
गुरुग्राम:- हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन (इंटक) का प्रतिनिधिमंडल ने डिपो प्रधान संदीप दलाल कि अध्यक्षता में महाप्रबंधक विकास नरवाल से मुलाकात की और कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया.
प्रतिनिधि मंडल ने महाप्रबंधक के सामने विभाग में भर्ती 2016 बैच के चालकों कि सैलरी समय पर नहीं मिलने, कार्यशाला में पीने के पानी के उचित प्रबंध करवाने, खराब पड़े आरओ को ठीक करवाने, सभी रूटों पर निर्धारित बसों का संचालन करने, कर्मचारियों को समय पर छुट्टी नहीं मिलने और अनुपस्थित रिपोर्ट गलत तरीके से बनाने के मुद्दे उठाए. संदीप दलाल ने बताया कि महाप्रबंधक विकास नरवाल ने मौके पर कार्यनिरिक्षक राजबीर और सीआई विजय कुमार सहित कार्यलिपिको को बुलाकर सभी मुद्दों पर गंभीरता से सवाल किए.
महाप्रबंधक ने तुरंत आदेश दिए कि चालकों को पक्की बस दी जाए, जिससे उनको बस कि कमियों का पता चलता रहे और समय पर बस का रख रखाव अच्छी तरह हो. ताकि कहीं रस्ते में बस खराब ना हो और सवारियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.
संदीप ने बताया कि महाप्रबंधक द्वारा तनख्वाह से संबंधित लिपिक को बुला कर 2016 बैच के चालकों को समय पर सैलरी नहीं मिलने का कारण जाना और आदेश दिए की जितना भी संभव हो सके उतनी जल्दी इनकी सैलरी भेजी जाए. पानी कि समस्या के समाधान के लिए महाप्रबंधक ने जल्द से जल्द समाधान का आशवासन दिया है.
अपने आदेश में उन्होंने कहा कि आरओ को ठीक करवाया जाएगा और जरूरत हुई तो पानी के का प्रबंध करवाया जाएगा. कर्मचारियों को छुटिया मिलने में आ रही परेशानियों के बारे मे महाप्रबंधक ने कार्य निरीक्षक को सख्त हिदायत देते हुए कहा की किसी भी कर्मचारी को भविष्य में इस तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.
जिन कर्मचारियों की गलत तरीके से रिपोर्ट बनाई गई थी, उनको जल्द से जल्द फाइल करने का आदेश महाप्रबंधक द्वारा दिया गया. बैठक में राहुल ग्रवाल, मनीष दलाल, श्यामलाल, परवीन देशवाल,राजकुमार सुहाग, सुरेश छीकारा, सज्जन ग्रवाल, सुरेश दलाल, रवीद्र राणा,राजू मातन, मनोज मिर्ची, दीपक पिहाल, कुलदीप, भूपेंद्र, नरेंद्र, सहित गई कर्मचारी उपस्थित रहे.