Sonipat Roadways : प्रियगराज जाने वाले लोगो का बस स्टैंड पर जनसैलाब , डिपो ने मोके पर किया ये काम

Sonipat Roadways :प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला जैसे-जैसे अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ भी बढ़ने लगी है। जिलावासियों की आस्था चरम पर है, इसका ताजा उदाहरण शनिवार को देखने को मिला, जब महाकुंभ में स्नान को लेकर बस अड्डे से एक साथ चार बसों को रवाना किया गया। इनमें तीन बसों की शनिवार को ही एडवांस बुकिंग हो गई थी।

Haryana Roadways News: Students upset due to poor timing of roadways buses

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Roadwaysअधिकारियों ने रविवार दोपहर करीब सवा एक बजे चारों बसाें को प्रयागराज के लिए रवाना किया। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जिले से बड़ी संख्या में आस्था की डुबकी लगाने यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा देने के उद्देश्य से रोडवेज ने 5 फरवरी से सीधी बस सेवा शुरू की थी। यात्रियों ने भी इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाया। यात्री संख्या बढ़ने के साथ ही रोडवेज ने बसों की संख्या भी बढ़ाकर तीन तक कर दी थी।

See also  Haryana Roadways : हरियाणा सरकार ने अब इन लोगो को भी हरियाणा रोडवेज में फ्री किया , कार्ड के लिए अभी अप्लाई करें

यात्रियों को आसानी से सीट मिल सके, इसके लिए Roadwaysने एडवांस बुकिंग शुरू कर दी थी। शनिवार को रवाना होने वाली तीन बसों की शुक्रवार रात सीटें बुक गई थी। हालांकि शनिवार को बस अड्डे पर बड़ी संख्या में पहुंचे यात्रियों को देखते हुए Roadways ने चार Roadways बसों को एक साथ रवाना किया। यह बसें रविवार तड़के करीब चार बजे प्रयागराज पहुंचेंगी। सभी बसें शाम चार बजे प्रयागराज से सवारियां लेकर सोनीपत के लिए अपनी यात्रा शुरू करेंगी। 144 साल बाद आयोजित हो रहा महाकुंभ मेला धार्मिक, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। यही कारण है कि देश-विदेश से करोड़ों लोग गंगा में स्नान करने पहुंच रहे हैं।

See also  अब आप भी जान सकेंगे अपनी बस की लोकेशन , हरियाणा रोडवेज में भी आ गया GPS सिस्टम

महाकुंभ मेले का समापन 26 फरवरी को किया जाएगा। Roadways विभाग की तरफ से प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा 25 फरवरी तक जारी रहेगी। यही कारण है कि जिले से बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ स्नान करने जा रहे हैं। प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शनिवार को चार बसें रवाना की गई हैं। रविवार को जाने वाली बसों में सीट बुक करवाने के लिए यात्री एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं। महाकुंभ में स्नान करने केे लिए जाने वाले यात्रियाें को बेहतर परिवहन सुविधा देने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। -कर्मबीर गहलावत, डीआई, रोडवेज डिपो, सोनीपत।

Author Sunil Rajput

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम सुनील कुमार है. मैं इस वेबसाइट की एडमिन टीम से हूँ. और बतौर कंटेंट राइटर भी कार्य करता हूँ. मैंने इससे पहले खबरी एक्सप्रेस और पंजाब केसरी में अपनी सेवाएं बतौर कंटेंट राइटर दी है. मेरा मुख्य उद्देशय आप सभी को हरियाणा रोडवेज बसों से जुडी जानकारी प्रदान करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker