Sonipat Roadways : प्रियगराज जाने वाले लोगो का बस स्टैंड पर जनसैलाब , डिपो ने मोके पर किया ये काम
Sonipat Roadways :प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला जैसे-जैसे अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ भी बढ़ने लगी है। जिलावासियों की आस्था चरम पर है, इसका ताजा उदाहरण शनिवार को देखने को मिला, जब महाकुंभ में स्नान को लेकर बस अड्डे से एक साथ चार बसों को रवाना किया गया। इनमें तीन बसों की शनिवार को ही एडवांस बुकिंग हो गई थी।

Roadwaysअधिकारियों ने रविवार दोपहर करीब सवा एक बजे चारों बसाें को प्रयागराज के लिए रवाना किया। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जिले से बड़ी संख्या में आस्था की डुबकी लगाने यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा देने के उद्देश्य से रोडवेज ने 5 फरवरी से सीधी बस सेवा शुरू की थी। यात्रियों ने भी इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाया। यात्री संख्या बढ़ने के साथ ही रोडवेज ने बसों की संख्या भी बढ़ाकर तीन तक कर दी थी।
यात्रियों को आसानी से सीट मिल सके, इसके लिए Roadwaysने एडवांस बुकिंग शुरू कर दी थी। शनिवार को रवाना होने वाली तीन बसों की शुक्रवार रात सीटें बुक गई थी। हालांकि शनिवार को बस अड्डे पर बड़ी संख्या में पहुंचे यात्रियों को देखते हुए Roadways ने चार Roadways बसों को एक साथ रवाना किया। यह बसें रविवार तड़के करीब चार बजे प्रयागराज पहुंचेंगी। सभी बसें शाम चार बजे प्रयागराज से सवारियां लेकर सोनीपत के लिए अपनी यात्रा शुरू करेंगी। 144 साल बाद आयोजित हो रहा महाकुंभ मेला धार्मिक, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। यही कारण है कि देश-विदेश से करोड़ों लोग गंगा में स्नान करने पहुंच रहे हैं।
महाकुंभ मेले का समापन 26 फरवरी को किया जाएगा। Roadways विभाग की तरफ से प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा 25 फरवरी तक जारी रहेगी। यही कारण है कि जिले से बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ स्नान करने जा रहे हैं। प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शनिवार को चार बसें रवाना की गई हैं। रविवार को जाने वाली बसों में सीट बुक करवाने के लिए यात्री एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं। महाकुंभ में स्नान करने केे लिए जाने वाले यात्रियाें को बेहतर परिवहन सुविधा देने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। -कर्मबीर गहलावत, डीआई, रोडवेज डिपो, सोनीपत।