Sonipat News: सोनीपत रोडवेज डिपो ने इन दो रूटों पर फिर शुरू की बस सर्विस , और इन रूटों को किया डाइवर्ट
सोनीपत :- पिछले एक सप्ताह से किसान आंदोलन के चलते हरियाणा रोडवेज की हजारों बसों को बंद किया गया है। पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली के रूट की सभी बस बंद कर दी गई है। हिमाचल के शिमला और सुजानपुर रूट पर भी आंदोलन के कारण बसों को बंद किया गया था।
लेकिन एक बार फिर से दोनों रूट पर हरियाणा रोडवेज की बस चालू की गई है। इन रूट पर बस सेवा बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। अभी भी शंभू बॉर्डर सील है इसीलिए दूसरे रास्ते से बस को भेजा जा रहा है।
सोनीपत से शिमला और सुजानपुर रूट पर बसों को किया शुरू
किसानों के आंदोलन के चलते पुलिस ने हरियाणा पंजाब और हरियाणा दिल्ली बॉर्डर को सील कर दिया है। जिस कारण हरियाणा रोडवेज की बस पंजाब, हिमाचल और दिल्ली नहीं जा पा रही हैं। इन रूट पर बस सेवा बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
यात्रियों की मांग को लेकर एक बार फिर से कुछ रूट पर बसों को शुरू किया गया है। हरियाणा रोडवेज ने शिमला और सुजानपुर रूट पर बस सेवा दोबारा शुरू की है। सोनीपत Depot से 24 बस प्रशासनिक ड्यूटी पर भेजी गई है, जिससे लोकल रूट पर बसों के फेर कम कर दिए गए हैं। दिल्ली बस भी शुरू हुई है लेकिन यह बस वाया नरेला होकर जा रही हैं।