Sonipat News: हरियाणा रोडवेज का कंडक्टर करता है बसों में ऐसा व्यवहार , CM खट्टर तक बात पहुंची
Sonipat News :– हरियाणा रोडवेज डिपो सोनीपत का परिचालक सुखबीर चोटी वाला इन दिनों बडी चर्चा का विषय बना हुआ है साल 2017 से लगातार अपने पैसों से पानी खरीद कर बस में पानी पिलाकर सेवा भाव कर रहा है वही प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उनके इस कार्य से प्रभावित होकर ट्वीट कर बधाई दिया है.
इंसानियत की मिसाल कायम करने वाले परिचालक सुखबीर चोटीवाला गांव रिठाला, रोहतक के रहने वाले हैं यह सोनीपत बस डिपो में सोनीपत से दिल्ली और चंडीगढ़ का सफर प्रतिदिन तय करता है. सोनीपत बस डिपो पर पहुंचते ही सबसे पहला कार्य पानी के कैंपर को साफ करके उन्हें भरकर बस में रखते हैं और जैसे ही सवारी गाड़ी में बैठती है, तो यात्रियों को मेहमान की भांति सबसे पहले प्रत्येक सवारी को जल पिलाने की सेवा करते हैं. अपने सेवा भाव के स्वभाव के कारण सवारियों के दिलों पर राज करते हैं और एक बेहतरीन कार्यशैली को लेकर हर दिन यात्री उनके इस सेवा भाव को सैल्यूट करते हैं.
परिचालक के पद पर कार्यरत होने के साथ-साथ पानी पिलाने का कार्य शुरू किया.
साल 2017 में परिचालक सुखबीर चोटीवाला ड्यूटी के दौरान जयपुर जा रहे थे इस दौरान उन्होंने देखा कि बच्चों और महिलाओं को पानी के लिए बिलखते हुए देखा, तो उन्होंने महसूस किया कि बस में पानी की सेवा की जानी चाहिए. इसके बाद सुखबीर ने पलटकर वापस नहीं देखा और अगले ही दिन से अपनी ही बस में जहां परिचालक के पद पर कार्यरत होने के साथ-साथ पानी पिलाने का कार्य शुरू किया. जहां टिकट काटने के दौरान काम का बोझ रहता है ऐसे में लोगों को बारी-बारी से पानी पिलाते हैं वहीं उनकी इस कार्यशैली को देखकर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी सराहना की है और अब उनके इस कार्य से सोनीपत बस डिपो भी गर्व महसूस कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री द्वारा ट्वीट करने के बाद चोटीवाला ने बताया कि उन्हें काफी खुशी है
जानकारी के मुताबिक सुखबीर प्रतिदिन 300 लोगों को पानी पिलाने के लिए खर्च करते हैं और यह सारा पैसा अपनी सैलरी से खर्च करते हैं खास बात यह है कि 2017 से लगातार यह खर्च कर रहे हैं और कभी किसी से आर्थिक मदद नहीं लेते हैं. जहां बस में काफी भीड़ होती है ऐसे में पहले उनकी टिकट देते हैं और फिर उसके बाद बारी-बारी से सबको ट्रे में पानी के गिलास रखकर पानी पिलाते हैं उनकी इस मुहिम ने एक मिसाल कायम कर दी है.
वही मुख्यमंत्री द्वारा ट्वीट करने के बाद चोटीवाला ने बताया कि उन्हें काफी खुशी है कि लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं और वही मुख्यमंत्री द्वारा भी ट्वीट किया गया है वहीं उन्होंने यह भी कहा कि सभी परिचालकों को अपनी बस में इस प्रकार पानी की व्यवस्था कर कार्य करना चाहिए और यह जनसेवा सबसे बड़ी सेवा है.
गौरतलब है कि सुखबीर सुबह 6:15 पर दिल्ली के लिए बस में रवानगी करते हैं और इसके उपरांत दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचते हैं इस प्रकार चंडीगढ़ से फिर सोनीपत पहुंचते हैं प्रतिदिन यात्रा करने के दौरान सैकड़ों लोगों को अपने हाथों से जल लाने की सेवा करते हैं.