Sonipat News: गोहाना बस अड्डे में कंडम घोषित हुई बसें, यात्रियों की बढ़ सकती है मुस्किलें
गोहाना :- हर साल हरियाणा रोडवेज बेड़े में कुछ बसें कंडम हो जाती है और वहीं हर साल कुछ नई बसों को शामिल किया जाता है। अभी कुछ समय पहले गोहाना से खबर आई है कि गोहाना बस अड्डे में लोकल रूट पर चलने वाली दो बसों की समय अवधि पूरी हो गई है।
अब इन बसों को कंडम घोषित कर दिया गया है। 2 बस कंडम होने से खरखोदा व जुलाना रोड पर बसों का संचालन कम हो गया है, जिस वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही है। रोडवेज अधिकारियों ने मुख्यालय के पास नई बसों को लेकर मांग पत्र भेज दिया है ।जल्द ही बेड़े में नई बस शामिल होंगी और यात्रियों की समस्या भी दूर होगी।
गोहाना बस अड्डे में दो बस हुई कंडम
गोहाना बस अड्डे में रोडवेज बस की कुल संख्या 50 है। वही किलोमीटर योजना के तहत 28 बस शामिल है। इन बसों से हर रोज 5 से 6000 यात्री सफर करते हैं। गोहाना बस अड्डे से 25 से ज्यादा रूट पर बसों का संचालन किया जाता है।
लेकिन अब दो बस कंडम होने से कुछ रूट प्रभावित हुए हैं, जिस वजह से यात्रियों को कुछ समय के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उम्मीद है जल्द ही बेड़े में नई बसों को शामिल किया जाएगा। इसके बाद बस की कमी नहीं होगी।