Jind News: हरियाणा रोडवेज के कर्मचारीओ की लंबित पड़ी माँगो को लेकर महाप्रबंधक से मिला SKS संगठन
जींद:- हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के सदस्य मंगलवार को महाप्रबंध Kamaljeet Singh से उनके कार्यालय में मिले, संयुक्त कर्मचारी संघ के दिए गए मांग पत्र पर विस्तार से चर्चा की गई है.
मांग पत्र में कर्मचारियों की मांग जैसे बकाया एलटीसी का भुगतान, किलोमीटर स्कीम की बसों को लंबे मार्गो से उतार कर लोकल मार्ग पर लगाना, कर्मशाला में गाड़ियों की चेकिंग के लिए डग बनवाना, ट्रेनिंग स्कूल का गलत से रास्ता बनवाना, कर्मचारियों के लंबित पड़े मामले का निपटारा करवाना, कर्मचारियों से 8 घंटे की ड्यूटी लेना बरसात का मौसम चल रहा है.
धर्मशाला और बस स्टैंड पर फॉगिंग करवाना, बकाया ओवरटाइम की अदायगी करवाने की मांग की गई. इस पर महाप्रबंधक कमलजीत सिंह ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों का जल्द समाधान किया जाएगा. राज्य प्रधान आजाद गिल ने कहा कि हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ कर्मचारियों के हित में कार्य कर रही है. वह आगे भी कर्मचारियों हितो के लिए लड़ती रहेगी. यदि सरकार अपनी हठधर्मिता दिखा कर रोडवेज कर्मचारियों की जायज मांगे नहीं मानती तो संयुक्त कर्मचारी संघ सरकार के खिलाफ आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगा.
इस अवसर पर संदीप रंगा, सज्जन कंडेला, देवेंद्र कूका, अनिल गौतम, जितेंद्र कौशिक, प्रदीप, अनिल, सुरेश, सुभाष, जितेंद्र, राजेंद्र, बलजीत, कुलदीप, अमरजीत, सोनू, राजेश चोपड़ा मौजूद रहे.