हिसार रोडवेज में बहनो ने किया फ्री सफर, बस स्टैंड पर दिखी काफी भीड़ , RTA ने प्राइवेट बस संचालकों को जारी किए पत्र
हिसार :- रक्षाबंधन के उपलक्ष में हरियाणा रोडवेज ने महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है। यह सुविधा 29 अगस्त दोपहर 12:00 बजे से लेकर 30 अगस्त रात 12:00 बजे तक रहेगी। मुफ्त सेवा पाने के लिए हरियाणा के लगभग सभी बस स्टैंड पर महिलाओं की भीड़ उमड़ी हुई है। अगर हम हिसार जिले की बात करें तो हिसार में भी रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर बस स्टैंड पर सामान्य दिनों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा है।
हिसार के बस स्टैंड पर उमड़ी महिलाओं की भीड़
हरियाणा के हिसार बस स्टैंड पर सबसे ज्यादा भीड़ भादरा के काउंटर पर देखने को मिली है ।बीते दिन प्राइवेट बसें दोपहर बाद गायब होने के चलते बुधवार को आरटीए विभाग के अधिकारी खुद भी बस स्टैंड पर मौजूद थे। महिलाओं को यात्रा के दौरान कोई परेशानी ना हो इसलिए रोडवेज ने भी बस स्टैंड पर अपने इंस्पेक्टर नियुक्त किए हुए थे।
इतना ही नहीं हिसार की महिलाएं केवल दूसरे शहर ही नहीं बल्कि जेल में भी अपने भाइयों को राखी बांधने पहुंची है। जेल मे अधिकारीयों ने कैदियों को राखी बांधने आने वाली महिलाओं के लिए विशेष प्रबंध किए हुए हैं। जेल के अंदर महिलाओं के लिए राखी और मिठाई की व्यवस्था की हुई है। जेल में राखी बांधते समय भाई और बहन दोनों की आंखों में आंसू नजर आ रहे थे।
हर काउंटर पर अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी
हरियाणा रोडवेज बसों में महिलाओं को यात्रा करने में कोई परेशानी ना हो इसलिए रक्षाबंधन पर सरकार की गाइडलाइन की पालना की जा रही है। बस स्टैंड पर अलग-अलग टीम भी बनाई गई हैं, जिसके तहत प्राइवेट बस भी महिलाओं के लिए चलाई जा रही हैं। प्राइवेट बसों को लिखित में आदेश दिए हैं। अगर आदेशों का अनुपालन नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं रोडवेज विभाग ने हर काउंटर पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई हुई है। हर काउंटर पर एक इंचार्ज और एक सब इंस्पेक्टर नियुक्त किए हुए हैं।