Sirsa News: रोडवेज का हुआ चक्का जाम , यात्रियों ने लिया प्राईवेट बस और ऑटो का सहारा
सिरसा :- शुक्रवार को किसान आंदोलन के चलते भारत बंद किया गया था। ऐसे में हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने भी बसों का चक्का जाम कर दिया था, जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सिरसा बेड में कुल 228 बस हैं, जिन में से केवल 32 बसों का ही संचालन किया गया। यह बसें भी विभाग ने अलग-अलग गलियों में छुपा कर चलाई थी। रोडवेज यूनियन के कर्मचारियों ने डिपो के बाहर धरना दिया था।
भारत बंद के दौरान बसों की चक्का जाम करने से यात्रियों को हुई परेशानी
भारत बंद के दौरान यात्रियों ने अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा, निजी बस का सहारा लिया। जानकारी से पता लगा है कि सुबह के समय चौपटा रूट के लिए कुछ चालकों ने बस को चलाया था लेकिन इन सब का यूनियन ने जमकर विरोध किया । पंजाब के सीतोगुना निवासी महिला ने बताया कि उसे अपने बहू का इलाज सादुलपुर करवाना था। लेकिन बसों की हड़ताल के कारण उसे काफी परेशानी हुई ।
पंजाब के सरदूलगढ़ निवासी ने बताया कि वह किसी काम के सिलसिले में राजस्थान के शहर हनुमानगढ़ गए थे। लेकिन जब वह सिरसा वापस आए तब उन्हें जानकारी मिली कि यहां बसे बंद है, जिस वजह से सरदूलगढ़ नहीं आ पा रहे हैं और बच्चों को अकेले घर में परेशानी हो रही है।