Sirsa News: सिरसा डिपो ने इन नए रूटों पर किया बसों का संचालन , जाने क्या होगा नई बसों का टाइम टेबल
सिरसा :- आए दिन हरियाणा रोडवेज यात्रियों के फायदे के लिए लंबे रूटों पर बस सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश में लगी रहती हैं। हाल ही में हरियाणा के सिरसा से खबर आई है कि सिरसा के बस स्टैंड से हरियाणा रोडवेज ने राजस्थान के रावतसर तहसील के लिए सीधी बस शुरू की है। इससे क्षेत्र वासियों को काफी फायदा होगा। सिरसा के काफी सारे लोग राजस्थान के रावतसर आना-जाना करते हैं। इन लोगों को यात्रा में अब से कोई परेशानी नहीं होगी।
सिरसा से रावतसर के लिए रोडवेज बस की गई शुरू
धार्मिक स्थल खेतरपाल महाराज का मंदिर है। वहां पर भी मेले में बड़ी संख्या में लोग आते जाते हैं। पहले लोगों को निजी वाहन के भरोसे ही खेतरपाल जाना पड़ता था या फिर उन्हें निजी बस का इंतजार करना पड़ता था। लेकिन अब रोडवेज द्वारा सिरसा से सीधा रावतसर की बस चलाई जाएगी। रावतसर जाने के लिए पहले केवल एक निजी बस चलती थी जो दोपहर 3:00 बजे जाती थी। इसके अलावा कुछ बस नोहर जाती थी। लेकिन यात्रियों को नोहर से फिर रावतसर जाने के लिए बस को बदलना पड़ता था। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी होती थी।
1 सितंबर से होगा यात्रियों को फायदा
आज से यानी 1 सितंबर से सिरसा से लेकर ऐलनाबाद के लिए हरियाणा रोडवेज ने नई बस को शुरू कि है। यह बस सुबह 7:50 पर चलेगी जो 8:50 बजे ऐलनाबाद पहुंच जाएगी। ऐलनाबाद से 9:10 पर यह बस चलकर किशनपुरा, मिथुनपुरा, कर्मशान, ढंढेला, टोपरिया से होते हुए 10:20 पर रावतसर पहुंचेगी। रावतसर से यह बस 10:40 पर वापसी ऐलनाबाद के लिए रवाना होगी। यह बस ऐलनाबाद 11:40 पर पहुंचेगी।
इसके बाद 12:50 पर सिरसा आ जाएगी। इसके बाद एक और बस दोपहर 2:20 से सिरसा से चलकर 3:20 पर ऐलनाबाद पहुंचेगी। ऐलनाबाद यह बस 20 मिनट के लिए रुकेगी 3:40 पर ऐलनाबाद से बस चलकर 4:40 पर रावतसर पहुंचेगी। फिर रावतसर से 5:10 पर चलकर सिरसा लगभग 8:10 पर पहुंच जाएगी। हरियाणा रोडवेज द्वारा यह बस सुविधा यात्रियों को प्रतिदिन दी जाएगी।