नारनौल में 13 गांवों में बसों की कमी:रोडवेज GM से मिले ग्रामीण; बोले- रूट पर बसों की संख्या बढ़ाएं
नारनौल :- हरियाणा में लोगों की सुविधा के लिए रोडवेज बस चलाई गई है, जिसमें लोगों को अलग-अलग तरह की सुविधा मुहैया करवाई जाती हैं। लेकिन हरियाणा के काफी सारे गांव ऐसे हैं जहां पर रोडवेज बसों की कमी है। रोडवेज बसों की कमी होने के कारण लोगों को एक जगह से दूसरे जगह पर जाने के लिए कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हाल ही में एक खबर हरियाणा के नारनौल शहर से सामने आई है।
नारनौल के आसपास गांव में है रोडवेज बसों की कमी
हरियाणा के नारनौल से खबर आई है कि यहां आसपास के 13 गांव में हरियाणा रोडवेज बस की कमी है। इसके लिए रोडवेज डिपो में पवन दोगली के नेतृत्व में लोगों ने एकत्रित होकर बसों की मांग की है। नारनौल के ग्राम पंचायत दुंगली, कानोता, नांगल श्यालू, ताजीपुर, खातोली जाट, खातोली अहरि, कमानिया, छपरा बीबीपुर, नांगल पीपा, आंतरी, बिहारीपुर, मौसमपुर, रजनपुर की पंचायत ने मिलकर ज्ञापन हरियाणा रोडवेज को सौंपा है। सबने मिलकर मांग की है कि दोपहर 3:00 बजे से नांगल चौधरी से लेकर नारनौल और शाम 5:30 बजे नारनौल से नांगल चौधरी के लिए बस सेवा को शुरू कि जाए ताकि वहां मौजूद बच्चों और बड़ों को आवाजाही में परेशानी ना हो।
हरियाणा रोडवेज अधिकारी का कहना है जल्द ही दूर होगी समस्या
इन गांव के लोगों का कहना है कि रोडवेज की बसों में कमी होने के कारण बच्चों और बड़ों को काफी परेशानी हो रही है। इसके लिए उन्होंने पहले भी रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक को अवगत करवाया था। लेकिन अभी तक उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक नवीन भारद्वाज का कहना है कि जल्द से जल्द गांव वालों की इस समस्या का समाधान किया जाएगा।