Senior Citizen Bus Pass : अब हरियाणा रोडवेज सीनियर सिटीजन बस पास के लिए यहां से करे अप्लाई
चंडीगढ़ :- हरियाणा रोडवेज बसों में आए दिन हजारों यात्री सफर करते हैं। उनकी यात्रा को सरल बनाने के लिए विभाग आए दिन कुछ नया प्रयास करने में लगे रहते हैं। हरियाणा रोडवेज बस में सीनियर सिटीजन के लिए भी एक सुविधा दी गई है ।
60 साल से ज्यादा की उम्र का व्यक्ति अगर हरियाणा रोडवेज बस से सफर करता है तो उसे किराए में 50% की छूट दी जाती है। वहीं सीनियर सिटीजन को मुफ्त में बस पास मुहैया कराए जा रहे हैं ।इसके लिए सीनियर सिटीजन ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आईए जानते हैं कैसे बनवा सकते हैं अपना बस पास।
रोडवेज बस में सीनियर सिटीजन को सफर करने पर देना होगा आधा किराया
1 अप्रैल 2023 से हरियाणा रोडवेज में सफर करने वाले सीनियर सिटीजन को आधा किराया देना होता है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए बुजुर्ग को सीनियर सिटीजन बस पास बनवाना अनिवार्य है। सीनियर सिटीजन बस पास परिचालक को दिखाकर 50% डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।सीनियर सिटीजन पास केवल उन्हीं व्यक्तियों का बनाया जाएगा जिसकी उम्र 60 साल से ज्यादा और 65 साल से कम है।
अगर पुरुष की उम्र 65 साल से अधिक है तो उसे पास बनवाने की आवश्यकता नहीं है। वहीं महिला बुजुर्ग को भी पास बनवाने की आवश्यकता नहीं है। इन सब का आधा किराया आधार कार्ड दिखाकर ही माफ कर दिया जाएगा। सीनियर सिटीजन को बस पास बनवाने के लिए कोई आवेदन फीस देने की जरूरत नहीं है। बस पास बनवाने के लिए केवल कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
जरूरी दस्तावेज़
- फैमिली आईडी
- आधार कार्ड या कोई भी आईडी कार्ड
- फैमिली आईडी में रजिस्टर मोबाइल नंबर
- उम्र का प्रूफ
- आवेदक की उम्र फैमिली आईडी में वेरिफाई होनी चाहिए।
आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी जानकारी
- 60 साल से अधिक आयु वाले व्यक्ति को बस पास बनवाने के लिए विभाग की वेबसाइट https://ebooking.hrtransport.gov.in/ पर अपने आप को पंजीकरण करना होगा।
- पंजीकरण के दौरान अपनी निजी जानकारी नाम, पता, पिता का नाम, गांव का नाम, जन्म तिथि आदि दर्ज करानी होगी।
- पंजीकरण के पश्चात विभाग की वेबसाइट पर या कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से सीनियर सिटीजन बस पास के विकल्प को चुनते हुए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- इसके बाद सीनियर सिटीजन को अपने जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
- आवेदन के दौरान दस्तावेज अपलोड न करने की स्थिति में आवेदन को अस्वीकार कर दिया जाएगा।
कैसे करवा सकते हैं बस पास के लिए आवेदन
- बस पास बनवाने के लिए सीनियर सिटीजन को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद अपना एक अकाउंट बनाना होगा।
- फिर अपनी आईडी पासवर्ड को लॉगिन करना होगा।
- उसके बाद पास वाले क्षेत्र में जाकर सीनियर सिटीजन बस पास के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद फैमिली आईडी नंबर दर्ज करना होगा और ओटीपी वेरीफाई करते हुए फैमिली आईडी में 60 वर्ष उम्र के हिसाब से मेंबर सेलेक्ट करके अप्लाई करना होगा।