हरियाणा रोडवेज सिरसा डिपो द्वारा इन रूटों की लगाई गई समय सूचि देखे
सिरसा : विभाग के सिरसा डिपो में चलने वाले परिचालकों की शिकायतें मिलने के बाद विभाग ने बस स्टैंड पर लंबे रूटों के किलोमीटर और किराए की सूची लगा दी है. बस स्टैंड पर लगी सूची में 28 रूटों की दूरी और किराया अंकित किया गया है, जिसमें कोई भी परिचालक यात्रियों से अधिक किराया नहीं वसूल सकता, वहीं विभाग के पास यह भी शिकायतें आई हैं कि परिचालक अधिक किराया वसूल रहे हैं. उनके यहाँ से जिस पर विभाग ने मुख्य मार्गों की किराया सूची बस स्टैंड में चस्पा कर दी है.
लोगों और परिचालकों की सुविधा के लिए रोडवेज विभाग सिरसा ने बस स्टैंड में रूट की दूरी के हिसाब से किराए की सूची लगा दी है. रोडवेज विभाग में सबसे ज्यादा शिकायतें आती थीं कि परिचालक उनसे 500 रुपये तक वसूल रहे हैं. लंबे रूट पर तय किराये से 5 रुपये ज्यादा.
अधिकतर समय कंडक्टर सवारी का टिकट देते समय उसके पीछे 5 रुपये तक लिख देता है और सवारी से उतरते समय 5 रुपये की मांग भी नहीं करता है. जिसके लिए यात्रियों ने रोडवेज विभाग को शिकायत दी थी कि बस स्टैंड पर किलोमीटर की सूची और उसकी निर्धारित दर लगाई जाए ताकि यात्री परिचालक को निर्धारित किराया दे सकें. वही उपभोक्ता अधिनियम के अंतर्गत यह भी आता है कि बस स्टैंड पर सभी रूटों के किराये और दूरी की सूची रखना अनिवार्य है.
किसी भी यात्री या नागरिक को कोई परेशानी न हो, जिसके लिए विभाग ने सोमवार को बस स्टैंड में दूरी और किराये की सूची लगा दी है, जिसमें 28 रूटों की दूरी और किराया लिखा है. वहीं, परिचालकों को भी आसानी होगी क्योंकि जब कोई नया परिचालक नए रूट पर आता है तो उसे किराया पता नहीं चलता है, जिससे परिचालक को भी बस स्टैंड पर लगी सूची से किराया पता चल जाएगा.
बस स्टैंड में किराया और दूरी की सूची लगा दी गई है. यह उपभोक्ता अधिनियम के अंतर्गत आता है, जिसके लिए सूची पोस्ट की गई है. -कुलदीप जांगड़ा, टीएम, रोडवेज सिरसा डिपो