झज्जर डिपो को मिली 17 नई BS 6 बसें , इन लम्बे रूटों पर भरेंगी उड़ान
झज्जर :- जिले में हरियाणा राज्य परिवहन विभाग की पकड़ मजबूत होने लगी है, झज्जर में BS 6 इंजन वाली 45 बसें आनी हैं, जिनमें से 15 बसें आ चुकी हैं, जबकि 17 बसें गुरुवार को वर्कशॉप में पहुंची हैं। वहीं अगले सप्ताह बसें भी झज्जर पहुंच जाएंगी, सभी बसें आने के बाद इनकी संख्या 185 हो जाएगी। बी-एसएक्सआई इंजन वाली बस प्रदूषण नहीं करती, विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिले को 30 और नई बसें मिलेंगी जिससे अगले वर्ष के अंत तक लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी।
हाल ही में एनजीटी के आदेश पर हरियाणा रोडवेज की बसों को दूसरे राज्यों में जाने पर रोक लगा दी गई थी. जिसके चलते हरियाणा परिवहन विभाग ने रोडवेज बसों के लिए विशेष तौर पर बी-सिक्स इंजन तैयार किया है, विभाग के लंबे रूटों पर नई बसें चलाई जा रही हैं। लंबे रूटों पर चलने वाली कुछ बसों के स्थान पर भी नई बसें भेजी जाएंगी। जो भी बसें पहले लंबे रूटों पर चलती थीं, उन्हें लोकल रूटों पर ही चलाया जाएगा। झज्जर से लेकर आगरा, अलीगढ़, हलद्वानी, शिमला, रामपुरा, नैनीताल, फाजिल्का, जयपुर कोटा के अलावा अन्य राज्यों में भी बसाया जाएगा।
झज्जर जिले में 260 बसें होनी चाहिए
जिले में नई बसें आने के बाद भी 75 बसों की कमी रहेगी, क्योंकि सरकार ने झज्जर जिले में 260 बसें स्वीकृत की हैं। नहीं, बस आने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 185 हो जाएगी. फिलहाल परिवहन विभाग की बसें हर दिन करीब 45 हजार किलोमीटर सड़कों पर चलती हैं. जिले में 4 बस स्टैंड हैं, जिनमें से झज्जर, बहादुरगढ़ में बादली का बस स्टैंड है, जिसमें सबसे ज्यादा बसें झज्जर, बहादुरगढ़ में संचालित होती हैं।
संस्करण
परिवहन विभाग का बेड़ा मजबूत हो रहा है, जिले में 45 नई बसें आनी हैं, जिनमें से 15 बसें रूट पर दौड़ाई जा चुकी हैं। 17 बसों का पंजीकरण और बीमा कराने की प्रक्रिया चल रही है, जबकि 13 बसें अगले सप्ताह आ जाएंगी।
एनके गर्ग, महाप्रबंधक, परिवहन विभाग, झज्जर।