कांवड़ यात्रा को देखते हुए यूपी में हरियाणा रोड़वेज की बसों का रूट डायवर्ट, अब यहां से होकर हरिद्वार जाएंगी बसें
Haryana Roadways:-कांवड़ यात्रा, सावन का महीना शुरू हो चुका है और भोले बाबा के कई भक्त हरिद्वार और ऋषिकेश जा रहे हैं. सभी जिलों से कांवरियों के जत्थे भी निकल रहे हैं, इसलिए हरियाणा रोडवेज ने उत्तर प्रदेश में बसों के रूट बदल दिए हैं.

आपको बता दें कि पानीपत से हरिद्वार जाने वाली बसें शामली, मुजफ्फरनगर और रूड़की से होकर जाती हैं. यह रूट करीब 178 किमी लंबा था, लेकिन अब बदल दिया गया है।
इस तरह होगा नया रूट
अब हरियाणा रोडवेज की बसें उत्तर प्रदेश के कैराना से झिंझाना, ऊना और फिर थानाभवन, इकबालपुर से भगवानपुर, रूड़की तक जाएंगी. यहां से स्टेट हाईवे से हरिद्वार जाना होता है। इस रूट पर बसों को 35 किलोमीटर अतिरिक्त चलना पड़ेगा, जिसका असर यात्री किराये पर पड़ेगा।
हरियाणा से कांवरियों का आगमन लगातार बढ़ रहा है, पानीपत डिपो के महाप्रबंधक ने बताया कि यूपी सरकार ने सीमा पार करते समय हरियाणा रोडवेज की बसों का रूट बदल दिया है. नए रूट को देखते हुए यदि बसें इस नए रूट पर अधिक दूरी तय करेंगी तो यात्री किराया बढ़ सकता है।
बसें सुबह पांच बजे रवाना होती हैं
डिपो महाप्रबंधक ने बताया कि प्रतिदिन चालीस बसें पानीपत से हरिद्वार जाती हैं। पहली बस सुबह 5 बजे शुरू होती है और हर दिन रात 11:30 बजे तक चलती है। यदि अधिक श्रद्धालु हरिद्वार जाएंगे तो अधिक बसें उतारी जा सकती हैं।