Rohtak News: हरियाणा में होने वाले लोकसभा चुनाव में रोडवेज की ड्यूटी लगेगी ? देखे पूरी खबर
चंडीगढ़ :- आए दिन रोडवेज बस में हजारों लोग सफर करते हैं ।रोडवेज बस में यात्रा करने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। भारत में कुछ समय बाद लोकसभा चुनाव का आयोजन किया जाएगा।
ऐसे में लोगों को लग रहा था कि हरियाणा रोडवेज बसों को चुनाव की ड्यूटी में लगाया जाएगा। लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में हरियाणा रोडवेज बसों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। हरियाणा रोडवेज बसों को पहले की तरह रूट पर सामान्य रूप से संचालित किया जाएगा ।
लोकसभा चुनाव में हरियाणा रोडवेज बस की नहीं लगेगी ड्यूटी
हरियाणा में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों शोरों से हो रही हैं । निर्वाचन कार्यालय भी चुनावी व्यवस्था में लगा हुआ है ।पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने और वापस लाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की जा रही है। यह जिम्मेदारी आरटीए विभाग को सौंपी गई है ।
आरटीए विभाग अपना कार्य बहुत गंभीरता से कर रहा है। इस बार आरटीआई विभाग ने निजी स्कूल बस और अन्य संस्थाओं से बस बुलाने का निर्णय लिया है ,साथ ही विभिन्न सरकारी कार्यालय से भी वाहनों को बुलाया जाएगा ।लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में रोडवेज बस की मांग नहीं की गई , ताकि यात्रियों को कोई परेशानी ना हो ।इस बार हरियाणा रोडवेज की बस सामान्य रूप से हर रूट पर संचालित की जाएगी।