Rohtak News: बेबस और काफी परेशान नजर आए यात्री, बस की छतों पर बठने को हुए मजबूर
रोहतक :- गुरुग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के कारण हरियाणा रोडवेज परिवहन व्यवस्था पूरी तरह से गड़बड़ हो गई है। यह रैली सोमवार को हुई थी। इस रैली में हर जिले से बसों को गुरुग्राम भेजा गया था। रोहतक डिपो से भी 75 बस रैली में शामिल हुई थी ।
75 बस रैली में शामिल होने के बाद रोहतक बेड़े में केवल 42 बस बची थी। यह सभी बस किलोमीटर स्कीम की बस थी। बस की कमी होने के कारण यात्रियों को आसपास के लोकल रूट पर जाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ।बहुत से यात्रियों को अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए बसों की छत का सहारा लेना पड़ा ।वही बहुत सारे यात्री अपना सामान लेकर बसों के इंतजार में बस स्टैंड पर भटकते रहे।
रोहतक बड़े की बस रैली में जाने से बसों की हुई कमी
रोहतक में बसों की कमी होने के कारण केवल लोकल रूट ही नहीं बल्कि नैनीताल, दिल्ली, कोटा ,अजमेर ,बालाजी, हरिद्वार, देहरादून, गुरुग्राम, हिसार, सिरसा ,रामनगर, कोसली, पानीपत, सोनीपत, जींद व भिवानी समेत काफी सारे रूटों पर बस प्रभावित रही जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
लंबे रूट से आने वाली बसें भी डिपो के अंदर नहीं गई ।इन बसों में इतनी ज्यादा भीड़ थी कि यात्रियों को छत पर बैठकर यात्रा करनी पड़ी। काफी सारे यात्रियों को निजी बस का सहारा लेना पड़ा। बसों की कमी के कारण भीड़ ज्यादा होने से बुजुर्ग और महिला यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई।
यात्रियों को हुई काफी परेशानी
डिपो में बस की कमी होने के कारण किलोई, समचाना, मदीना, खिडवाली जैसे लोकल रूट पर बसों का संचालन नहीं हुआ। रोडवेज बसों की कमी के बाद यात्रियों को किलोमीटर स्कीम व प्राइवेट बसों का सहारा लेना पड़ा। अभी सभी बस बड़े में शामिल हो गई है ऐसे में एक बार फिर से सभी बसों को अपने-अपने रूटों पर चलाया जाएगा।