Rohtak News: हरियाणा रोडवेज 10 रु किराए में इस जिले में शुरू करेगा सिटी बस सर्विस
रोहतक :- रोहतक में रहने वाले लोगों के लिए हरियाणा रोडवेज विभाग की तरफ से एक खुशखबरी सामने आई है। बताया जा रहा है कि हरियाणा रोडवेज विभाग जल्द ही शहर के अंदर पांच सिटी बस चलने वाली है। चार बस बस स्टैंड से पीजीआईएमएस तथा शहर के अन्य स्थानों पर चलेगी ।
इन सिटी बसों में यात्रियों को केवल ₹10 किराया देना होगा। अगर यात्री सिटी के अंदर कहीं भी ऑटो से सफर करता है तो उसे ₹20 किराया देना होता है। सिटी बस चलने से यात्रियों को काफी फायदा होगा।
रोहतक में चलाई जाएगी पांच नई सिटी बस
रोहतक के बेड़े में पिछले महीने 10 ऐसी बस व आठ 58 सीटर न्यू बस शामिल की गई थी । क्योंकि 3 महीने पहले यहां के बेड़े की 10 बस कंडम हो गई थी, जिस वजह से यहां के यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। बस कंडम होने की वजह से यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इसलिए पांच सिटी बसों को महम , गोहाना व हिसार रोड पर चलाया गया था।
लेकिन अब नई बस आने के बाद बंद हुए रूटों पर एक बार फिर से बसों को बहाल किया गया है। यात्री बार-बार रोडवेज की सिटी बस को चलाने की मांग कर रहे थे। इन सिटी बस से अन्य स्थान से बस स्टैंड जाने में यात्रियों को आसानी होती थी। सिटी बसों से अलग शहर में 8000 के करीब ऑटो रोजाना शहर में चक्कर लगाते हैं। यात्रियों को ऑटो में ज्यादा किराया देना पड़ता है। रोडवेज का कहना है कि सिटी बस शुरू करने से लाखों लोगों को फायदा मिलेगा।
सिटी बस में यात्रियों को कम देना होगा किराया
अलग-अलग जिले से हर रोज 5000 के करीब मैरिज व विद्यार्थी आना-जाना करते हैं। सिटी बस सेवा शुरू न होने से सभी को ऑटो से सफर करना पड़ता है। ऑटो में₹20 किराया लगता है, वहीं सिटी बस शुरू होने पर विद्यार्थी और मरीज को केवल ₹10 किराए के तौर पर देने होंगे ।
यह सिटी बस बस स्टैंड से दिल्ली बाईपास ,महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, मेडिकल मोड से पीजीआई होते हुए वापस न्यू बस स्टैंड पर पहुंचेगी। इन सिटी बस से पीजीआई से बस स्टैंड जाने वाले यात्रियों को भी लाभ होगा। रोडवेज अधिकारी का कहना है कि शहर के अंदर 5 सिटी बसों को चलाया जाएगा। इनमें से चार सिटी बस शहर में शुरू होगी। पांचवी बस बैंक से संबंधित कार्य में लगी हुई है जल्द ही इस पांचवी बस को भी ऑन रोड किया जाएगा।