Roadways Tirth Yatra: अब हरियाणा में तीर्थ यात्रा के लिए चलेंगी AC बसें , यात्रियों को मिलेंगी खास सुविधा
चंडीगढ़ :- अब से हरियाणा से तीर्थ स्थलों पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है ।हरियाणा रोडवेज विभाग ने आसपास के राज्य और पर्यटक स्थलों के लिए एसी बस चलाने का ऐलान किया है।
अब से हरियाणा से ज्वालाजी, ऋषिकेश ,हरिद्वार ,बद्रीनाथ, अमृतसर, वैष्णो देवी, सालासर, मथुरा ,मेहंदीपुर ,बालाजी ,आगरा, वृंदावन ,अयोध्या, जयपुर, शिमला, मनाली जगह पर यात्रियों को ऐसी सुविधा दी जाएगी।
हरियाणा से तीर्थ स्थलों पर चलाई जाएगी एसी रोडवेज बस
अभी तक ज्यादातर रूट पर साधारण बसों का संचालन किया जाता था। लेकिन अभी यात्रियों की सुविधा के लिए एसी बसों को चलाया जाएगा। इन बस में यात्रियों को सामान्य बस से डेढ़ गुना ज्यादा किराया देना होगा। टिकट की रकम पर अंतिम फैसला सरकार तय करेगी।
हरियाणा रोडवेज बेड़े में जनवरी महीने में डेढ़ सौ नई एसी बस शामिल की गई है। इन सभी बसों का कागजी काम पूरा होने के बाद इन बस को ऑन रूट किया जाएगा। यह एसी बसें गांव से लेकर हसीन वादियों तक रवाना होगी।
यात्रियों को होगा काफी फायदा
हरियाणा रोडवेज परिवहन विभाग ने 15 D ग्रीन एक्सप्रेस वे पर भी एसी बस चलाने का फैसला लिया है। इस रूट पर चार बसें चलाई जाती है।लेकिन रोडवेज की योजना पांच ऐसी बस भी चलाने की है। यह सभी बस चंडीगढ़ व अंबाला से नारनौल तक चलाई जाएगी। 152 डी पर अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल के लिए बसों को रवाना किया जाएगा।
जींद, रोहतक, भिवानी, नारनौल, झज्जर जैसे कई जिले भी ऐसी बस का संचालन किया जाएगा।चंडीगढ़, दिल्ली और नारनौल दिल्ली रूट पर भी ऐसी बसों का संचालन किया जाएगा। एसी बस आने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। हरियाणा में जल्द ही इलेक्ट्रिक बस भी शामिल की जाएगी जिसका टेंडर दिसंबर में पास किया गया था। सूत्रों के माने तो 6 कंपनियां टेंडर के लिए शामिल हुई थी।