Roadways Time :हरियाणा रोडवेज के इस डिपो से मेरठ के लिए शुरू की सीधी बस सेवा, यहां देखें शेड्यूल व रूट प्लान
झज्जर :- आए दिन हरियाणा रोडवेज विभाग यात्रियों की सुविधा के लिए नए रूटों पर बस सेवा उपलब्ध कराने में जुटा हुआ है। हाल ही में खबर आई है कि हरियाणा परिवहन विभाग ने यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा देने के लिए झज्जर से मेरठ तक के रूट पर भी सीधी बस सेवा शुरू की है।
इस लंबे रूट पर रोडवेज बेड़े में शामिल हुई नई bs6 मॉडल की बस को संचालित किया गया है। इस नई बस सेवा से हजारों यात्रियों को फायदा मिलेगा। इससे पहले झज्जर से मेरठ जाने के लिए यात्रियों को काफी परेशानी होती थी। उन्हें दो या तीन बार बस बदलनी पड़ती थी।।
झज्जर से मेरठ के लिए बस सेवा शुरू
कुछ समय पहले हरियाणा परिवहन विभाग ने हिसार से मेहंदीपुर बालाजी और खाटू श्याम के लिए भी सीधी बस सेवा शुरू की थी। इसके बाद अब झज्जर डिपो से खबर आई है कि झज्जर डिपो द्वारा उत्तर प्रदेश के मेरठ तक सीधी बस सेवा को शुरू किया गया है। यह बस झज्जर से सुबह 6:00 बजे रवाना होगी और यह बस सांपला, खरखोदा, गौरीपुर, बागपत होते हुए मेरठ जाएगी।
मेरठ से झज्जर वापसी के लिए यह बस अगले दिन सुबह 10:30 बजे रवाना होगी। डिपो के एक अधिकारी का कहना है की सीधी बस सेवा संचालन करने से यात्रियों को काफी फायदा होगा और उन्हें सफर करने में भी आसानी होगी। इस रूट पर बस संचालन के लिए यात्री काफी समय से मांग कर रहे थे। केवल इसी रूट पर ही नहीं बल्कि और भी रूटों पर सीधी बस सेवा की मांग की जा रही है, जिस पर भी रोडवेज विभाग जल्द फैसला सुनाएगी।