Roadways Scheme: हरियाणा रोडवेज में सरकार की नई योजना, इन लोगों को भी मिलेगी किराए में 50 प्रतिशत की छूट
चंडीगढ़ :- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के सीनियर सिटीजन लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री का कहना है कि अब से सीनियर सिटीजन यात्रियों को हरियाणा रोडवेज बस में केवल आधा किराया देना होगा। इस फैसले से 60 साल से अधिक उम्र वाले यात्रियों को फायदा होगा।
65 वर्ष से अधिक के पुरुष और 60 वर्ष से अधिक की महिलाओं को हरियाणा रोडवेज की बस में केवल आधा किराया देना होगा। इसके लिए यात्री को अपना आधार कार्ड या पहचान पत्र दिखाना होगा ।
हरियाणा रोडवेज बस में सीनियर सिटीजन को देना होगा आधा किराया
हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा सीनियर सिटीजन को एक स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा, जिसकी सहायता से सीनियर सिटीजन को यात्रा में सहूलियत होगी। हरियाणा रोडवेज के इस निर्णय से हजारों नागरिकों को राहत मिली है।
परिवहन विभाग के प्रमुख डिपो ने मुख्य प्रशासन को पत्र लिखकर कहा है कि इस योजना के तहत केवल हरियाणा के सीनियर सिटीजन लोगों को ही छूट दी जाएगी। हरियाणा से बाहर रहने वाले लोगों को इस योजना का हिस्सा नहीं माना जाएगा।