Roadways News: रोहतक दादरी रोड पर गांव वालो ने हरियाणा रोडवेज के दो चालकों के साथ की मार पिट , जाने क्या था पूरा मामला
दादरी :- हरियाणा में रोडवेज बस के चालकों के साथ मारपीट के कई मामले सामने आए हैं। हाल ही में दादरी के संजरवास अड्डे से भी दो रोडवेज बस चालकों के साथ मारपीट की खबर सुनने को मिली है। दोनों चालकों को पीजीआई रेफर किया गया है। बौंदकलां थाना पुलिस ने घायल चालकों की शिकायत दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है ।आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
दादरी के रोडवेज बस के चालक के साथ हुई मारपीट
हरियाणा रोडवेज के चालक सुनील कुमार ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया है कि वह हरियाणा राज्य परिवहन निगम में चालक पद पर नियुक्त है। 9 मार्च को जब वह अपनी ड्यूटी कर रहा था तब दादरी से चंडीगढ़ रूट पर बस संचालित की जा रही थी। करीब 9:00 बजे उसने संजरवास अड्डे पर पहुंचकर बस को रोक दिया जहां बस से सवारियां नीचे उतरने लगी ।सुनील ने बताया कि संजरवास में बस को करीबन दो या तीन बार रोका गया था।
लेकिन एक महिला बस से नीचे नहीं उतरी। लेकिन जब सुनील ने बस चलाई तब महिला ने चालक पर थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद महिला और उसके किसी परिचित ने खिड़की खोलकर उसे बस से नीचे उतार लिया। उसके बाद उन लोगों ने सुनील के साथ मारपीट की। दादरी से रोहतक के लिए रवाना होने वाली बस को चलाने वाले जितेंद्र ने वहां मौजूद भीड़ को देखकर अपनी बस रोक ली और जितेंद्र सुनील के पास पहुंचे और उसे बचाने का प्रयास करने लगे।
वहां मौजूद लोगों ने जितेंद्र के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। यह सब होने के बाद चालक सुनील ने 112 नंबर पर कॉल किया और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई ।दोनों घायल चालकों को बौंदकला ले जाया गया जहां से दोनों चालकों को रोहतक पीजीआई रेफर पर कर दिया गया।
चालक ने मामले के जांच कि की मांग
सुनील ने बताया कि जब उसे खिड़की खोलकर नीचे उतारा गया तब कुछ लोगों ने बस के अंदर शराब की बोतल रख दी। यह सब विभाग को बदनाम करने के उद्देश्य से किया गया है। सुनील ने शराब की बोतल रखकर षड्यंत्र के तहत फसाने के मामले की जांच को लेकर मांग की है। इस मामले के दौरान आम जनता को भी काफी परेशानी हुई।