Roadways News: हरियाणा रोडवेज की अनूठी पहल बसों में यात्रियों को फ्री मिलेगा ठंडा पानी, जाने कब एस से होगी शुरुवात
फतेहाबाद :- इस साल हरियाणा में गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। लोगों को गर्मी से काफी परेशानी हो रही है ।हरियाणा सरकार ने लोगों को जरूरी काम के लिए ही बाहर निकले और बाकी समय घर पर आराम करें के आदेश दिए हैं। हर रोज हजारों लोग हैं
जो काम के लिए बाहर जाते हैं। हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इसीलिए सभी रोडवेज बस में ठंडे पानी की व्यवस्था करने का फैसला लिया है।
अब से हरियाणा रोडवेज बस में यात्रियों को मिलेगा ठंडा पानी
परिवहन निदेशालय ने सभी डीपो महाप्रबंधकों को पत्र जारी करते हुए यह सूचना दी है कि यात्रियों को बस में ठंडे पानी की सुविधा दी जाए, जिससे यात्रियों को सफर के दौरान परेशानी नहीं होगी और ना ही ठंडे पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ेगा।
बहुत बार व्यक्ति को बस से उतर कर महंगा पानी खरीदना पड़ता है। लेकिन अब यात्रियों के लिए सभी रोडवेज बसों में ठंडे पानी का इंतजाम किया जाएगा। इस नई पहल से महिला बच्चे वह बुजुर्ग को काफी सहायता मिलेगी।
गर्मी से मिलेगी राहत
हरियाणा में अधिकतम तापमान 40 तक पहुंच गया है। ऐसे में यात्रियों को सफर के दौरान समय-समय पर प्यास लगती है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है। इसी समस्या को दूर करने के लिए हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने सभी रोडवेज बस में ठंडे पानी की सुविधा का फैसला लिया है ।लंबे रूट पर यात्रियों को पानी की सबसे ज्यादा समस्या होती थी लेकिन अब यह समस्या दूर हो जाएगी।