Roadways News : UP में हरियाणा रोडवेज की तीन बसें पकड़ीं, इतने रूपए का हुआ चालान
फरीदाबाद :- एक राज्य से दूसरे राज्य में बसों के संचालक पर काफी बार बसों की जांच की जाती है। होली पर उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग ने हरियाणा रोडवेज की बस की जांच के लिए बसों को रोकना शुरू कर दिया था ।आप सबको बता दे की किसी एक राज्य की बस को दूसरी राज्य में चलने से पहले परमिट लेना जरूरी है।
हरियाणा रोडवेज की बस जब उत्तर प्रदेश में चलाई जा रही थी तब बस में परमिट सहित अन्य दस्तावेज न होने के कारण बसों को पकड़ा गया। बसों पर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा जुर्माना लगाया गया। बताया जा रहा है कि पिछले एक सप्ताह के अंदर हरियाणा रोडवेज की तीन बसों पर कार्रवाई की जा चुकी है। इन तीन बस में से दो बस जुर्माना लगाकर छोड़ दी हैं, जबकि एक बस अभी भी उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के कब्जे में है।
उत्तर-प्रदेश में हरियाणा रोडवेज बस का कटा चालान
हरियाणा रोडवेज विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अलीगढ़ में हरियाणा रोडवेज की बसों के भारी चालान काटे जा रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में उत्तर प्रदेश में हरियाणा फरीदाबाद की तीन बसों का चालान काटा गया है ।इनमें से दो बस पर कम जुर्माना लगाया गया है।
वही एक बस पर 178700 का जुर्माना लगाया गया है ।अलीगढ़ में भिवानी व सोनीपत डिपो की एक-एक बस पर भी भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना न भरने के कारण बसों को अलीगढ़ के बुद्ध विहार डिपो में रखा गया है।
एक बस को किया गया जब्त
हरियाणा रोडवेज के फरीदाबाद डिपो से हर रोज उत्तर प्रदेश के लिए 35 बसों को चलाया जाता है ।खासकर अलीगढ़ में आगरा रोड पर बसों का संचालन होता है। बुलंदशहर व अयोध्या रूट पर एक बस संचालित की जाती है। अलीगढ़ रोड पर बसों को चलाने के लिए 10 परमिट और आगरा रोड पर 15 परमिट है ।
लेकिन होली के त्योहार पर यात्रियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से परमिट से ज्यादा बसों को चलाया गया, जिस वजह से बसों को 10000 का चलान देना पड़ा। एक बस पर तो 187000 का चालान काटा गया है। यह बस अभी भी बुद्ध विहार डिपो में खड़ी है ।अलीगढ़ रूट पर बसों की संख्या कम होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।