Roadways News : हरियाणा रोडवेज का इस दिन रहेगा चक्का जाम बाहर जाने से पहले देखें, कर्मचारियो ने लिया फैसला
दादरी :- हरियाणा रोडवेज कर्मचारी अपनी मांग को लेकर एक बार फिर से चक्का जाम कर सकते हैं। हाल ही में खबर आई है कि हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र विनोद की अगुवाई में दादरी रोडवेज डिपो के धर्मशाला परिसर में एक मीटिंग का आयोजन किया गया था, जिसमें तय किया गया है कि सभी कर्मचारी 24 जनवरी को हरियाणा रोडवेज बस का चक्का जाम करेंगे और अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर से रोष प्रकट करेंगे।
हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी 24 जनवरी को कर सकते हैं बसों का चक्का जाम
हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए एक बार फिर से 24 जनवरी को बसों का चक्का जाम करने का प्लान कर रहे हैं। इसके लिए डिपो स्तर पर मीटिंग का आयोजन किया गया था । रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा के सदस्यों की अगुवाई में दादरी डिपो में कर्मचारियों ने चक्का जाम करने के बारे में रणनीति बनाई है।
साथ ही चेतावनी भी दी है। अगर उनकी मांग को नहीं माना गया तो वह लंबे समय तक चक्का जाम कर सकते हैं। मांगों को लेकर यूनियन 26 व 27 अक्टूबर को हस्ताक्षर अभियान भी चला चुकी है। लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई । इसलिए 24 जनवरी को बसों का चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया है।
सरकार हरियाणा रोडवेज को प्राइवेट परमिट देने का कर रही है विचार
सरकार ने 265 रूट पर प्राइवेट परमिट जारी करने का ऐलान किया है। लेकिन हरियाणा रोडवेज विभाग इसके खिलाफ है। हरियाणा रोडवेज बस अड्डे पर आम जनता व विद्यार्थियों से इस परमिट को कैंसिल करने के लिए हस्ताक्षर करवा रही है। अभी तक हरियाणा रोडवेज द्वारा 5 लाख हस्ताक्षर करवाए जा चुके हैं। हरियाणा रोडवेज सरकार की निजीकरण नीतियों का विरोध कर रही है।
सरकार सरकारी परिवहन सेवा को निजी हाथों में देना चाहती हैं। प्राइवेट परमिट देने की मांग न तो जनता की है और न हीं रोडवेज कर्मचारियों द्वारा की गई है। हरियाणा रोडवेज विभाग का कहना है कि सरकार को प्राइवेट पॉलिसी वापस लेनी होगी और बदले में 10000 सरकारी बसें रोडवेज विभाग में शामिल करनी होगी।
इससे आम जनता को भी सुरक्षा प्रदान होगी, साथ ही सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा। वहीं हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। कर्मचारी नेताओं ने रोडवेज के निजीकरण के खिलाफ आवाज उठाई है।