Roadways News : महेंद्रगढ़ पशु मेले में जायेंगी स्पेशल बसें, किसानों के लिए 3 दिन फ्री चलेंगी रोडवेज
जींद :- महेंद्रगढ़ में 24 से 26 फरवरी को जाट पाली में पशु मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में हरियाणा के हर जिले से पशुपालक हिस्सा ले रहे हैं। जींद डिपो से भी महेंद्रगढ़ के लिए 12 स्पेशल बस लगाई गई है।
यह बस 3 दिन तक पशुपालकों को महेंद्रगढ़ लेकर जाएगी। पशुपालकों की सुविधा के लिए पशुपालन विभाग की तरफ से बाकायदा गांव का रूट बनाया गया है। सभी बस में पशुपालन विभाग के चिकित्सकों की ड्यूटी भी लगाई है ताकि पशुपालकों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो।
24 से 26 फरवरी तक महेंद्रगढ़ में होगा पशु मेला
24 फरवरी को अलेवा, बीबीपुर, सुंदरपुर, कालवा, ऐंचराखुर्द, मलिकपुर, सफीदों, डूमरखां, छात्तर, कोयल, पदार्थखेड़ा, कालवन से बस किसानों को लेकर रवाना होंगी। वहीं 25 फरवरी को पेगां, शामलो कलां, दरियावाला, रामराये, डिडवाडा, ढाठरथ, मोरखी, राजगढ़ ढोबी, दनौदा कलां, खरडवाल, बड़नपुर व सुदकैन खुर्द से बस रवाना होंगी। 26 फरवरी को सिवाहा, जुलाना, सिंधवीखेड़ा, मनोहरपुर, बराडखेड़ा, मुआना, बुढ़ाखेड़ा, लिजवाना खुर्द, उचाना खुर्द, लोधर, अंबरसर व सिंगावाल से किसानों को लेकर बस रवाना होंगी।
जींद डिपो से 12 स्पेशल बस जाएगी महेंद्रगढ़
पशुपालन विभाग के सभी चिकित्सकों की ड्यूटी बसों में लगाई जाएगी। पशुपालन विभाग ने जो भी इस मेले में शामिल होंगे उन सबको कहा है कि वह अपने नजदीकी क्षेत्र के पशु अस्पताल में संपर्क करें, ताकि उनको पशु प्रदर्शनी में आने-जाने में कोई परेशानी ना हो। जींद डिपो की यह बस तीन दिन तक पशुपालकों को महेंद्रगढ़ जाने और वापस लाने में मदद करेगी।