Roadways News: रोडवेज में लगे पोस्ट को लेकर रोडवेज कर्मचारी पर गिरी गाज, GM ने चार्ज शीट के आदेश दिए
कैथल :- भारत में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो गई है। 16 मार्च के बाद कहीं पर भी सरकार की योजना के पोस्टर और बैनर लगाना गलत है। लेकिन कैथल हरियाणा रोडवेज की बसों में अभी भी योजनाओं के पोस्टर और बैनर लगे हुए हैं ।
कैथल में सरे आम आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है ।रोडवेज महाप्रबंधक कमलजीत सिंह ने कैथल डिपो में कार्यरत कार्य प्रबंधक राजवीर सिंह को रूल 8 के तहत चार्ज शीट करने के आदेश जारी किए हैं।
कैथल में आचार संहिता का हो रहा है उल्लंघन
पूरे भारत में 16 मार्च को आचार संहिता लागू की गई थी। रविवार को देखा गया है कि कैथल डिपो में बसों पर राजनीतिक पार्टी के विज्ञापन और उनकी फोटो अभी भी ज्यों की त्यों लगी हुई है, जबकि यह जिम्मेदारी डिपो में कार्यरत कार्य प्रबंधक राजवीर की थी।
चुनाव आयोग की शक्ति के बाद भी इस पर ध्यान नहीं दिया गया। यह मामला मीडिया में आने के बाद कर्मचारियों ने बसों से सरकार से जुड़ी योजनाओं के पोस्टर और बैनर उतारने शुरू किये ।हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई योजनाओं की तस्वीर और पोस्टर्स बस पर लगे हुए थे इन सब की तस्वीरें मीडिया के कमरे में कैद हो गई थी।
इस मामले में अभी तक एक ही कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। विभागीय जांच में आगे जिस भी कर्मचारी की कमी पाई जाएगी उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।