Roadways News: गर्मी में लू से बीमार हो गए रोडवेज के चालक-परिचालक, बस चलाना हुआ मुश्किल
मेरठ :- बहुत ज्यादा गर्मी होने के कारण काफी लोग बीमार हो रहे हैं। वहीं मेरठ से खबर आई है कि भीषण गर्मी के कारण रोडवेज बस स्टाफ के कुछ चालक परिचालक भी लू से बीमार पड़ने लगे हैं। अब तक करीब 30 फीसदी स्टाफ लू के कारण बीमार हो गए हैं, जिस वजह से कर्मचारी अनुपस्थित हैं। स्टाफ की अनुपस्थिति के कारण बस संचालक पर भी बड़ा असर पड़ रहा है और यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।

लू के कारण रोडवेज कर्मचारी हुए बीमार, बसों का संचालन हुआ प्रभावित
भारत के कुछ राज्यों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस से भी पार हो गया है, जिस वजह से लोगों का बुरा हाल है। रोडवेज में काम करने वाले कर्मचारी भी लू की चपेट में आ कर बीमार हो रहे हैं ।अधिकारियों का कहना है कि बीमार होने के कारण करीब 30 फीसदी स्टाफ ड्यूटी पर नहीं आ रहा है,
जिस वजह से बसों का संचालन भी प्रभावित हो रहा है। कर्मचारियों को गर्मी से राहत मिल सके इसीलिए समय-समय पर ओआरएस के पाउच बांटे जा रहे हैं। कर्मचारियों को भरपूर पानी का सेवन करने की सलाह दी जा रही है। रोजाना 8 से 10 कर्मचारी का मेडिकल प्राप्त हो रहा है। कर्मचारियों की कमी के कारण बसों का संचालन भी कम हो रहा है।