Roadways News: रोडवेज कंडक्टर ने कर दिया बड़ा कांड , सरकारी राशि से कर दिया ये गंदा काम
उत्तर प्रदेश :- हर रोज रोडवेज बस में कंडक्टर यात्रियों की टिकट के बदले हजारों रुपए इकट्ठा करते हैं। पूरा दिन का पैसा शाम को परिवहन निगम के खाते में जमा करवाना होता है। लेकिन उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम से एक खबर सामने आई है।
बताया गया है कि लखनऊ के कैसरबाग डिपो के एक कंडक्टर ने यात्रियों से वसूले हुए किराए को परिवहन निगम के खाते में जमा न करवा कर पूरा पैसा आईपीएल मैच के सट्टे में लगा दिया है ।10 दिन के बाद कंडक्टर ने अफसर की मिली भगत से सरकारी पैसा कैश के रूप में जमा किया है ।लेकिन मामले का खुलासा होने के बाद कंडक्टर की हरकत पर आला अफसर हेड क्वार्टर क्लब कर लिए गए हैं और उनसे पूरे मामले की रिपोर्ट भी मांगी गई है ।
कंडक्टर ने टिकट के हजारों पैसे को आईपीएल मैच के सट्टे में किया इस्तेमाल
कैसरबाग डिपो में संविदा बस कंडक्टर के तौर पर पंकज तिवारी कार्यरत थे। इन्होंने यात्रियों के टिकट के 65000 रूपए को आईपीएल मैच में सट्टे में लगा दिया। इस मामले को लेकर मंगलवार को बस स्टैंड और रोडवेज मुख्यालय में सरगर्मियां तेज रही।
बताया गया है कि कंडक्टर पंकज तिवारी 5 अप्रैल को रोडवेज बस के साथ दिल्ली गया था और वहां से देहरादून जाकर 8 अप्रैल को वह वापस लखनऊ आया था ।इतनी लंबी दूरी के दौरान जिन लोगों ने यात्रा की थी उन सभी की टिकट का पैसा उसके पास था।
Cash bag में करीब 65000 रूपए थे। यह पूरा पैसा उसे 10 अप्रैल को डिपो में जमा करवाना था। लेकिन कंडक्टर ने यह पैसा डिपो में जमा नहीं करवाया और पैसा लेकर 10 दिन तक फरार रहा। कुछ दिन बाद कंडक्टर ने सरकारी पैसे को डिपो में जमा करवाया।