Roadways News: अब इस राज्यों के यात्रियों को मिलेगी लाइव बस की लोकेशन, 5000 बसों में लगने जा रही है डिवाइस
UP Roadways News:- उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बस अड्डे पर अभी यात्रियों को रोडवेज बसों की सही लोकेशन की जानकारी मिलेगी. 5 हजार बसों में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (वीएलटीडी) लगाए जाएंगे. लखनऊ क्षेत्र की 130 बसों गाजियाबाद क्षेत्र की एक 60 और मेरठ क्षेत्र की 20 बसों में वीएलटीडी लगाया जा चुका है वहीं पर बस स्टैंड पर भी एलईडी लगाए जाएंगे जहां से यात्री अपने गंतव्य की ओर जाने वाली बस की सही लोकेशन की जानकारी पता कर सके.
परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) दयाशंकर सिंह ने बताया कि 100 स्थानों पर एलईडी लगना है। 87 स्थान चिह्नित हो चुके हैं 25 बड़े स्टेशनों पर 54 वर्ग फीट और 75 छोटे स्टेशनों पर 18 फीट की एलईडी लगाई जाएगी। सिस्टम की मॉनीटरिंग के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक दफ्तर में 55 इंच का एलईडी लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि समय सारणी के अनुसार इन एलईडी पर मल्टीमीडिया वीडियो चलेंगे जिस की लोगों को परिवहन निगम के कार्यों संचालन की भी जानकारी मिलती रहेगी. उन्होंने बताया कि प्रवर्तन दल के 69 वाहनों में वीएलटीडी लगाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि जिस प्रकार अपने मोबाइल पर लोगों को ट्रेनों की सही जानकारी मिलती है. वैसे ही यूपीएसआरटीसी की बसों की भी जानकारी मिलेगी. बेसन की वास्तविक जानकारी मिलने से लोग समय से अपने घरों से निकाल कर अपने बस स्टैंड तक पहुंच सकेंगे. लोगों को बसों में यात्रा कर रहे अपने परिजनों के लोकेशन के बारे में जानकारी मिल सकेगी. जिससे वह परिजनों को समय पर लेने के लिए बस स्टैंड पहुंच सकेंगे.
एक बस में दस पैनिक बटन लगाए जाएंगे
परी बहन मंत्री ने बताया कि एक बस में 10 पैनिक बटन लगाए जाएंगे पैनिक बटन से किसी भी आपातकाल की स्थिति से बचने में लोगों को सहायता मिलेगी. पैनिक बटन दबाते ही इसकी सूचना नजदीकी आरएम ऑफि, परिवहन निगम मुख्यालय और पुलिस को तत्काल मिल जाएगी.