Roadways News : अब इस शहर में भी इलेक्ट्रिक सिटी सेवा जून माह से शुरू हो जाएंगी , सभी तैयारी लगभग पूरी
रेवाड़ी :- इस साल हरियाणा के 9 जिले में इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने का ऐलान किया गया था, जिसमें से अभी दो जिले में ही इलेक्ट्रिक बस शामिल की गई है ।जल्द ही रेवाड़ी में भी पांच इलेक्ट्रिक बस शामिल होंगी।
इन इलेक्ट्रिक बसों को शुरुआत में ट्रायल के रूप में सिटी सेवा के तौर पर चलाया जाएगा। इन बसों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट बनाने का कार्य शुरू हो गया है ।जून महीने में इन बसों को बेड़े में शामिल किया जाएगा।
रेवाड़ी बस डिपो में जल्द शामिल होंगी इलेक्ट्रिक बस
5 बस शामिल होने के बाद 45 बसों को भी रेवाड़ी बस डिपो में शामिल किया जाएगा। इन बसों को आसपास के लोकल रूट पर चलाया जाएगा। अभी तक पानीपत और यमुनानगर बस डिपो में इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया गया है। शुरुआत में इन बसों को केवल शहर के अंदर ही चलाया गया था। लेकिन इसके बाद अब इन बसों को आसपास लोकल रूट पर भी चलाया जा रहा है। रेवाड़ी में इलेक्ट्रिक बसों का रूट अभी निश्चित नहीं किया गया है और ना ही किराए के बारे में अभी कोई जानकारी सामने आई है।
यात्रियों को होगा फायदा
इलेक्ट्रिक बस शामिल होने से यात्रियों को काफी फायदा होगा और पर्यावरण के प्रदूषण से भी राहत मिलेगी। इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए जल्द ही चार्जिंग प्वाइंट्स बनाए जाएंगे। एक बस को पूरा चार्ज करने के बाद 200 से ढाई सौ किलोमीटर तक चला सकते हैं। इलेक्ट्रिक बस में यात्रियों को बहुत कम किराया देना होगा।