Roadways News : रेवाड़ी डिपो तेल के मामले में सप्लायर पर एक्शन पुलिस को लिखा पत्र , पड़ेगा महंगा
रेवाड़ी :- रेवाड़ी डिपो में काफी समय से डीजल को लेकर परेशानी चल रही है ।कुछ समय पहले डिपो की काफी सारी बस अचानक खराब हो गई थी। बसों की चेकिंग में पता लगा कि बस में कोई भी खराबी नहीं है ऐसे में डिपो के अधिकारियों ने डीजल को टेस्टिंग के लिए भेजा, जिसमें पता लगा कि डीजल में मिलावट की गई है जिस वजह से हरियाणा रोडवेज विभाग को काफी नुकसान हुआ है।
डीजल में मिलावट दो फर्म द्वारा की गई है। जल्द ही रेवाड़ी डिपो के अधिकारी दोनों फर्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे। रोडवेज जीएम की तरफ से FIR दर्ज करने के लिए पुलिस चौकी को पत्र लिखा गया है। पुलिस इस मामले में केस दर्ज करने से पहले संबंधित दस्तावेज की जांच करेगी। रोडवेज मुख्यालय की तरफ से स्वीकृति मिलने के बाद ही जीएम ने FIR दर्ज करने के लिए पुलिस को पत्र लिखा है।
पेट्रोल में मिलावट होने पर जीएम ने पुलिस में दर्ज की FIR
मीडिया रिपोर्ट से पता लगा है कि फरवरी महीने में जितना भी डीजल डिपो में लाया गया था वह सब मिलावट का था, जिस वजह से डिपो की bs6 मॉडल की बसों में तकनीकी खराबी आना शुरू हो गया था। चलते-चलते बस रास्ते में धुआं छोड़ने लगी थी ।इन में टाटा और अशोक कंपनी की बसें भी शामिल थी। बसों में खराबी होने की वजह से अधिकारियों ने दोनों फर्म से डीजल की सप्लाई को बंद किया और कहीं और से डीजल लेना शुरू किया।
जब डिपो में बसों में तकनीकी खराबी होने शुरू हुई तब दो बार डीजल के सैंपल भेजे गए और दोनों ही बार सैंपल फेल हो गए। इसके बाद अधिकारियों ने फर्म के खिलाफ एक्शन लेने का निर्णय लिया, जिसके तहत मुख्यालय से अनुमति लेकर जीएम रोडवेज ने पुलिस चौकी को FIR दर्ज करने के लिए पत्र लिखा। पुलिस अपनी जांच पूरी करने के बाद कभी भी फर्म के खिलाफ केस दर्ज कर सकती है।