Roadways News : हरियाणा रोडवेज के राजस्व में हो रहा है लाखों का नुकसान, बल्लभगढ़ में चल रहा ये काम , अभी देखे
बल्लभगढ़ :- बल्लभगढ़ जिले में काफी समय से अवैध रूप से बसों को चलाया जा रहा है। काफी बार लोगों ने इसकी शिकायत भी की है। लेकिन अवैध रूप से चलने वाली बस और वैन पर प्रशासन का किसी प्रकार का शिकंजा नहीं है। यह बस और वैन चलने से जहां हरियाणा रोडवेज को चूना लग रहा है वहीं सवारियों को भी लूटा जा रहा है। इतना ही नहीं यह अवैध बस सवारियों को हाईवे पर खड़ा करके भर्ती है जिस कारण अक्सर जाम जैसे हालात भी बन जाते हैं।
बल्लभगढ़ में चल रही है अवैध रूप से बस
इन अवैध बसों को बंद करने के लिए काफी बार सवाल उठाए जा चुके हैं। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा जब नए मंत्री बने तब उन्होंने दर्जनों बार इन अवैध बसों के खिलाफ कार्रवाई की, लेकिन आज पहले के मुकाबले और भी ज्यादा निजी बसों का संचालन हो रहा है। जिस वजह से रोडवेज को काफी घाटा हो रहा है। इसके बावजूद भी इन अवैध वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
बल्लभगढ़ बस स्टैंड से रोजाना 50 से 60 बस आगरा, मथुरा, कोसी, अलीगढ़ रूट पर रवाना होती है। इन अवैध बस और वैन से हरियाणा रोडवेज को हर रोज 5 लाख रुपए का नुकसान हो रहा है। कई बार रोडवेज कर्मचारी का इन निजी वाहन चालकों के साथ झगड़ा भी हुआ है। यह अवैध बस रोडवेज के बस आने से पहले ही सवारियों को भरकर ले जाती हैं, जिस कारण हरियाणा रोडवेज की बस अक्सर खाली चलती है।
हरियाणा रोडवेज के राजस्व में हो रहा है लाखों का नुकसान
हरियाणा रोडवेज बस में विद्यार्थियों, विकलांगों और 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को अलग से सुविधा दी जाती है। लेकिन अवैध बस के चलने से इन लोगों को किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं मिल पा रही है। अवैध बस के कर्मचारी यात्रियों को झूठ बोलकर अपने वाहनों में बैठे हैं और अनेकों यात्रियों से झगड़ा तक भी करते हैं।