Roadways News: हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने महाप्रबंधक को सौंपा 20 सूत्रीय मांगपत्र, ये हैं रोडवेज कर्मचारियों की मांग
सिरसा :- हर साल हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करते हैं। कई बार कर्मचारी बसों का चक्का जाम भी करते हैं। हाल ही में खबर आई है कि हरियाणा के सिरसा डिपो में सिरसा डिपो के यूनियन कार्यालय में सांझा मोर्चा की मीटिंग की गई थी। यह मीटिंग बुधवार को हुई थी।
बैठक के बाद दोपहर 12:00 बजे महाप्रबंधक नवनीत सिंह के साथ 1 घंटे तक मांगों को लेकर चर्चा भी की गई थी। मीटिंग में कर्मचारियों की हर समस्या के बारे में विस्तार से चर्चा की गई ।मीटिंग में सिरसा डिपो के कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर 20 सूत्रीय मांग पत्र महाप्रबंधक को सौंपा गया था। महाप्रबंधक ने कहा है कि जल्द से जल्द कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
बुधवार को सिरसा में कर्मचारी की मांग को लेकर हुई बैठक
सांझा मोर्चा से जुड़े नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर कर्मचारियों की समस्याओं का हल जल्द से नहीं किया गया तो तुरंत बैठक कर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। कर्मचारियों की मांग में मुख्य मांग रोडवेज डिपो में नहर के पानी की सप्लाई की व्यवस्था करना, वाशिंग मशीन काफी समय से खराब पड़ी हुई है उसके स्थान पर नई मशीन लगवाना, वर्कशॉप के सीवरेज ब्लॉक को ठीक करवाना, सभी रूट पर सर्वे करवा कर किलोमीटर जोड़ना शामिल है। कर्मचारियों ने कहा है कि जल्द से जल्द उनकी मांग को पूरा किया जाए।