Roadways News: हरियाणा रोडवेज विभाग ने बंद की मेरठ की बस सेवा , यात्री परेशान
करनाल :- हरियाणा रोडवेज विभाग ने करनाल डिपो से मेरठ चलने वाली बस सेवा को 3 महीने से बंद किया हुआ है। यह बस सेवा बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। बहुत से लोग ऐसे हैं जो निजी वाहन से मेरठ जा रहे हैं। वहीं कुछ यात्रियों को मेरठ जाने के लिए बस बदलनी पड़ रही है। लेकिन विभाग लोगों की मांग को पूरा नहीं कर रहा है यानी विभाग सीधी बस चलाने को तैयार नहीं है ।
करनाल से मेरठ के लिए बस सेवा की बंद
पहले करनाल से मेरठ के लिए हरियाणा रोडवेज की दो सीधी बस से चलाई जाती थी। यह बस करनाल से शामली, केराना, रोटा और बड़ौत होते हुए मेरठ जानी थी, लेकिन डिपो के चालक बस को करनाल से मेरठ वाया फुगाना और बाईवाला के रास्ते लेकर जाते थे। जबकि इस रास्ते से गाड़ी ले जाने के लिए कोई परमिट नहीं था। ऐसे में यूपी प्रशासन की तरफ से बसों पर कार्रवाई करते हुए परमिट रद्द कर दिया गया ।
एक बार फिर से उत्तर प्रदेश सरकार से मांगी जाएगी परमिट
करनाल के अलावा पानीपत कि बसों पर भी गलत मार्ग पर चलने की कार्रवाई हुई है। इसलिए करनाल से मेरठ के लिए सीधी बस सेवा बंद कर दी गई। इतना ही नहीं निजी बस से सफर करने पर यात्रियों को ज्यादा किराया देना पड़ रहा है।
हरियाणा रोडवेज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश की सरकार से एक बार फिर से एग्रीमेंट लिया जाएगा। इसके लिए कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीद है कि आने वाले दोनों में एक बार फिर से बस का संचालन शुरू होगा। एग्रीमेंट होने के बाद विभाग मनचाहे मार्ग पर बस संचालन कर सकेगा। फिलहाल कुछ समय के लिए यह बस सेवा बंद ही रहेगी।