Roadways News: हरियाणा रोडवेज बस व कार का कोहरे के कारण झुंझनु में हुआ हादसा,पढ़े पूरी खबर
झुंझुनू :- दिन प्रतिदिन भारत के कुछ राज्य में सर्दी बढ़ती जा रही है, जिस वजह से लोगों को सड़कों पर वाहन चलाने में परेशानी हो रही है। हाल ही में हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बढ़ती ठंड और कोहरे के कारण झुंझुनू में हरियाणा रोडवेज बस और कार के बीच टक्कर हो गई है।
इस टक्कर के बाद कार चालक घायल हो गया और दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बस और कार की टक्कर होने के बाद कार का एयरबैग खुल जाने से बड़ा हादसा होने से बच गया। आईए जानते हैं कैसे हुआ यह हादसा।
झुंझुनू में हरियाणा रोडवेज बस और कार के बीच हुई टक्कर
बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह हरियाणा रोडवेज की बस चिड़ावा थाना क्षेत्र के आजटू बाईपास पर जा रही थी और उस समय वहां से एक कार भी आ रही थी। सुबह के समय कोहरा ज्यादा होने की वजह से कार और बस में टक्कर हो गई।
हादसे में कार ड्राइवर घायल हो गया और उसे चिड़ावा के उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायल व्यक्ति का नाम मनोज जांगिड़ है और वह डालमिया की ढाणी का निवासी है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। बताया जा रहा है कि हादसा कोहरे के कारण हुआ है। कोहरा इतना ज्यादा था कि सामने से आ रही गाड़ी दिखाई नहीं दी और दोनों वाहन आपस में टकरा गए। अभी दोनों पक्षों से बातचीत होना बाकी है।