Roadways News : रोडवेज की बसों में लग रहा GPS सिस्टम, घर बैठे जान सकेंगे लोकेशन
Roadways News :- राजस्थान परिवहन विभाग यात्रियों के फायदा के लिए एक नई पहल कर रही है। जिससे यात्रियों को बस के लिए ज्यादा देर इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी। यात्री जिस बस में सफर करेंगे उस बस के बारे में पूरी जानकारी अपने फोन के जरिए जूटा पाएंगे। आप सबको बता दे की राजस्थान परिवहन निगम द्वारा बसों में लाइव लोकेशन देखने की सुविधा दी जाएगी। बसों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा।
राजस्थान विभाग बसों में करेगा जीपीएस सिस्टम की शुरुआत
राजस्थान परिवहन विभाग नई बसों में जीपीएस सिस्टम को लागू करेगा। यह जीपीएस सिस्टम लगभग 2000 बसों में लगाया जाएगा। लेकिन प्रथम चरण में 500 बसों में जीपीएस लगाए जा चुके है। रोडवेज विभाग का कहना है कि अप्रैल तक सभी बसों में जीपीएस लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद यात्रियों को लाइव लोकेशन की सुविधा मिलेगी। जिन बसों में जीपीएस लगाया जाएगा उसके लिए दो ऐप तैयार की जाएगी। इनमें से एक ऐप रोडवेज अधिकारियों को दी जाएगी और दूसरी ऐप यात्रियों को मिलेगी। रोडवेज अधिकारी ऐप से बसों के मॉनिटरिंग कर सकेंगे ।
यात्रियों को होगा फायदा
बस में जीपीएस लगने से बस की ओवर स्पीड, तेज ब्रेक, घुमाओ का पता लग सकेंगे ।वहीं चालक कितनी देर बस को स्टार्ट करके खड़ा करते हैं इसकी भी मॉनिटरिंग की जाएगी। इन सब से प्रशासन को काफी फायदा होगा और ईंधन में भी बचत होगी।