Roadways News :खाटू जाने वालों के लिए खुश खबरी अब मिलेगी सीधी बस , इस डिपो से शुरू हुई हरियाणा रोडवेज
झज्जर :- हरियाणा रोडवेज विभाग यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य में निरंतर प्रयास कर रहा है। हर साल हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा राज्य के अलग-अलग जिले में नई बसों को शामिल किया जाता है। कुछ समय पहले झज्जर के बेड़े में भी bs6 मॉडल आधारित नई बस शामिल की गई थी।
इतना ही नहीं यात्रियों की सुविधा के लिए हरियाणा रोडवेज विभाग ने लंबे रूटों पर भी बस सेवा संचालित की हैं। खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं को भी सीधी बस सेवा मुहैया की जा रही है।
झज्जर से खाटू श्याम के लिए सीधी बस सेवा शुरू
आज के समय में खाटू श्याम दर्शन के लिए हजारों लोग जाते हैं। इन लोगों की यात्रा को सरल बनाने के लिए हरियाणा परिवहन विभाग सीधी बस सेवा शुरू कर रहा है। बहुत से डिपो हैं जहां पर यात्रियों के लिए खाटू श्याम के लिए सीधी बस सेवा चलाई गई है। हाल ही में खबर आई है कि झज्जर डिपो द्वारा भी खाटू श्याम के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी गई है।
हरियाणा रोडवेज ने जारी किया टाइम टेबल
यह बस सुबह 8:40 पर झज्जर से खाटू श्याम के लिए रवाना होगी। यह बस झज्जर बस स्टैंड से होते हुए कुलाना, रेवाड़ी, अटेली, कुंड, सलोढरा बॉर्डर, पाटन, नीम का थाना, चला, खंडेला, पलसाना होते हुए खाटू श्याम पहुंचेगी। सुबह 9:50 पर यह बस रेवाड़ी 11:20 पर नारनौल से होते हुए दोपहर 2:30 बजे खाटू श्याम पहुंच जाएगी। इसी तरह वापसी में खाटू श्याम से सुबह 5:30 पर झज्जर के लिए रवाना होगी। 9:15 बजे रेवाड़ी पहुंचने हुए दोपहर तक झज्जर पहुंचेगी।